नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर 30 साल की महिला से गैंगरेप में पुलिस ने चार कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है. सभी आरोपी रेलवे इलेक्ट्रिकल डिपार्टमेंट के कर्मचारी हैं. इनमें दो ने गुरुवार की रात प्लेटफॉर्म पर ट्रेन लाइटिंग रूम में महिला से दुष्कर्म किया जबकि दो बाहर पहरा दे रहे थे. आरोपियों की पहचान सतीश कुमार (35), विनोद कुमार (38), मंगल चंद (33) और जगदीश चंद (37) के रूप में की गयी है. गिरफ्तार सतीश कुमार जंदखेड़ा सहारनपुर उत्तर प्रदेश, विनोद कुमार पंजाबीबाग दिल्ली, मंगल चंद मीणा जयपुर राजस्थान और जगदीश खिचड़ीपुर दिल्ली का रहने वाला है.
रेलवे DCP हरेंद्र सिंह ने बताया कि महिला ने सुबह 3.27 बजे उन्हें कॉल करके घटना की जानकारी दी. इसके बाद पुलिस ने जाकर उसे रेस्क्यू किया. महिला ने पुलिस को बताया कि वह हरियाणा के फरीदाबाद की रहने वाली है. दो साल से पति से अलग रह रही है. वह नौकरी की तलाश में थी. उसकी पहचान सतीश से मिली थी, उसने उसे रेलवे में नौकरी दिलवाने का झांसा दिया था.
गुरुवार 21 जुलाई को सतीश ने उसे अपने बेटे के जन्मदिन की पार्टी में बुलाया. शाम 10.30 बजे कीर्ती नगर मेट्रो स्टेशन पर वह सतीश से मिली. इसके बाद उसे वह नई दिल्ली रेलवे स्टेशन ले गया जहां बाकी तीन आरोपी भी आ गये थे. उसे ट्रेन लाइटिंग कार्यालय में ले जाया गया. यहां दो लोगों ने उसके साथ दुष्कर्म किया. अन्य दो रेलकर्मी बाहर पहरा दे रहे थे. पुलिस ने चारों रेलकर्मियों को गिरफ्तार कर लिया है.