RANCHI. रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) रांची ने ऑपरेशन डिग्निटी के तहत एक युवती को बचाया है. एएसआई सुरेंद्र कुमार ने शुक्रवार को बताया कि रांची के मंडल सुरक्षा आयुक्त पवन कुमार को एक सूचना प्राप्त हुई कि एक युवती घर से भागकर रांची स्टेशन पहुंची है. आयुक्त ने महिला की खोजबीन के लिए आरपीएफ पोस्ट रांची को निर्देशित किया. इसके बाद स्टेशन परिसर में तलाशी अभियान शुरू किया गया. तलाशी के क्रम में लापता युवती प्रियांशु कुमारी (19) को प्लेटफ़ॉर्म नंबर एक से सकुशल बरामद किया.
पूछताछ करने पर युवती ने बताया कि वह अपनी मां के डांटने के बाद गुस्से में घर से चली गई थी और अब वापस लौटना चाहती थी. उसके परिवार को सूचना देने के बाद प्रियांशु के पिता और रिश्तेदार आरपीएफ पोस्ट पहुंचे. आवश्यक औपचारिकताएं पूरी करने और उसकी पहचान सत्यापित करने के बाद युवती को सुरक्षित रूप से उसके पिता को सौंप दिया गया.