रांची. शुक्रवार 11 दिसंबर को रांची मंडल रेल प्रबंधक नीरज अंबष्ठ ने रांची-टोरी सेक्शन पर स्थित लोहरदगा सब स्टेशन का उद्घाटन किया. ट्रेक्शन सब स्टेशन इस मार्ग पर ट्रेनों के परिचालन में मदद मिलेगी. अब तक इस सेक्शन पर चलने वाली ट्रेनों के इंजन के लिए बिजली की आपूर्ति लोधमा ट्रेक्शन सब स्टेशन या टाटी सिल्वे सब स्टेशन से की जाती थी.
लंबे सेक्शन में लोधमा या टाटीसिल्वे सब स्टेशन से बिजली की आपूर्ति में कई बार वोल्टेज के उतार-चढ़ाव से परेशानी होती थी. लोहरदगा सब स्टेशन से बिजली की सप्लाई चालू होने के बाद इस समस्या का स्थायी समाधान हो जायेगा. यह माना जा रहा है कि इससे ट्रेक्शन का रखरखाव आसान होगा. ट्रेक्शन सब स्टेशन लोहरदगा में 21.6 एमवीए पावर के दो ट्रांसफार्मर रांची एसपी एवं टोरी एसपी में लगे हैं. डीआरएम के साथ इस मौके पर रेलवे के आला अधिकारी मौजूद थे.