RAJKOT. सीनियर डीईएन (Sr. DEN) ऑफिस के ऑफिस सुप्रिटेंडेंड का तबादला भावनगर करने का आदेश जारी किया गया है. ऑफिस सुप्रिटेंडेंड WRMS के पदाधिकारी भी हैं. बताया जाता है कि उनका ट्रांसफर मुंबई से आए विजिलेंस टीम की अनुंशसा पर भावनगर किया गया है. इस तबादले को लेकर ट्रैकमैंनों ने मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया है.
राजकोट मंडल के ट्रैकमेनों के बीच यह चर्चा है कि उक्त क्लर्क की अवैध गतिविधियों के कारण रेल की छवि पर असर पड़ रहा था. यहां ट्रैकमैनों का आर्थिक शोषण भी किया जा रहा था. उक्त क्लर्क के तबादले से ट्रैकमैनों ने खुशी का इजहार सोशल मीडिया पर किया है. एक्स पर रेल मंत्री और रेलवे बोर्ड को टैग कर अपनी खुशी जतायी है.
ट्रैकमैनों का आरोप है कि उनसे रेलवे J.C. BANK की लोन में हस्ताक्षर करने के लिए अवैध उगाही की जाती थी. Amount खाते में आने पर भी नजराना देना पड़ता था. हर छोटा-बड़ा काम सामान्य तरीके से कराना संभव नहीं था. ऐसे क्लर्क का ट्रांसफर होने पर ट्रैकमैन संवर्ग में खुशी है. ट्रैकमैनों ने सभी संगठनों से अनुरोध किया है कि वह ट्रांसफर रोकने का प्रयास नहीं करें. क्योंकि लंबे समय बाद उन्हें शोषण से छुटकारा मिला है.