रेलहंट ब्यूरो, नई दिल्ली
रेलवे ने अपने नये आदेश में राजधानी ट्रेन की मार्ग पर चल रही विशेष ट्रेनों में आरक्षण की सुविधा 30 दिन कर दी है. अब यात्री 30 दिन पहले आईआरसीटीसी के वेबसाइट अथवा रेलवे के आरक्षण काउंटर, पोस्ट ऑफिस और यात्री टिकट सुविधा केंद्र से भी ले सकेंगे. इससे पहले एक जून से 100 जोड़ी चलाने की तैयारी शुरू हो गयी है. इसके लिए भी आरक्षण केंद्र से टिकट मिलने लगे है. अब तक रेलवे ने विशेष राजधानी ट्रेनों के लिए आरक्षण की अवधि सात दिन रखा था जिसे अब बढ़ाकर 30 दिन कर दिया गया है. राजधानी की तर्ज पर 12 मई से 15 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलायी जा रही है. वहीं एक जून से चलने वाली विशेष ट्रेनों के लिए आरक्षण शुरू होने के ठीक बाद तीन लाख से अधिक यात्रियों ने टिकट बुक कराया. रेल मंत्रालय के अनुसार गुरुवार 21 मई की सुबह से 12,54,706 यात्रियों के लिए कुल 5,72,219 टिकट बुक किए गए हैं.