- उत्तर मध्य रेलवे कर्मचारी संघ (UMRKS) ने आगरा सांसद व केंदीय मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल को भेजा पत्र
- आगरा को पर्यटन/ उद्योग से जोड़ने, बृज वासियों को बेहतर सुविधा मिलने के अलावा रेलवे को होगी आमदनी
PRAYAGRAJ : उत्तर मध्य रेलवे कर्मचारी संघ (UMRKS) ने राजा मंडी स्टेशन से आगरा फोर्ट /ईदगाह रेलवे स्टेशन तक आने /जाने के लिए पुनः रेलवे ट्रैक बिछा कर लाइन को चालू करने का प्रस्ताव दिया है. अंग्रेजी शासन काल ये लाईन चालू थी. राजामण्डी रेलवे स्टेशन को आगरा कैण्ट रेलवे स्टेशन की बीच तीसरी लाईन भी बिछाने का प्रस्ताव दिया है. इसमें बताया गया है कि केवल तीन किलोमीटर (लगभग) अतिरिक्त लाइन बिछाने का ही रेलवे को व्यय करना होगा. शेष मूलभूत सुविधाओं के लिए रेलवे पहले से ही कार्य करा रही है. UMRKS की बैठक के बाद सांसद व केंद्रीय मंत्री को ये प्रस्ताव भेजे गये हैं.
इस मौके पर नई दिल्ली-अलीगढ़-टूण्डला-कानपुर सेक्शन में चलने (आने /जाने) वाली महत्वपूर्ण यात्री गाड़ियों को केवल 09 (नौ) किलोमीटर अतिरिक्त चलाकर मथुरा जैसी धार्मिक नगरी एवं आगरा जैसा पर्यटक /उद्योग नगर को बढ़ावा दिया जा सकता है. बृज क्षेत्रवासियों को एवं दैनिक यात्रियों को लखनऊ, प्रयागराज बनारस पटना रांची कोलकाता दरभंगा इत्यादि महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशनों के लिए प्रतिदिन बेहतर कनेक्टिविटी मिल जायेगी. राजधानी शताब्दी जैसी महत्वपूर्ण गाड़ियों से यात्रा करने का सपना भी इन लोगों को साकार होगा.
मथुरा रिफाइनरी (बाद रेलवे स्टेशन) से अन्य महत्वपूर्ण रिफाइनरियों से मालगाड़ी चलाईं जाती है. इसे राजामण्डी आगरा फोर्ट /ईदगाह से होते हुए कुबेर रेलवे स्टेशन से डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर से होते हुए भेजा या लाया जा सकता है. इससे लगभग 21 किलोमीटर दूरी कम हो जायेगी. इससे समय कम लगेगा. आगरा मण्डल के रेल कर्मचारियों को अतिरिक्त कार्य मिलने से यहां पदों मे बढोत्तरी, पदोन्नति के अवसर मिलेंगे और रेल परिवार विशेष तौर पूर्वांचल वासियों को बेहतर सुविधा भी मिल सकेगी. इस मौके पर वार्षिक कैलेंडर का विमोचन भी किया गया.
बैठक में भारतीय मजदूर संघ उत्तर प्रदेश के विभाग प्रमुख भूपेन्द्र सिंह राणा, भारतीय मजदूर संघ उत्तर आगरा के जिला अध्यक्ष अशोक कुमार, डीसी शर्मा, कार्यलय मंत्री धर्मपाल, मंडल मंत्री बंशी बदन झा आदि उपस्थित थे.