रायपुर. आरपीएफ पोस्ट रायपुर की टीम ने शनिवार 19 अगस्त 2023 को दो गांजा तस्करों से 20 किलो 500 ग्राम गांजा पकड़ा है. बरामद गांजा की कीमत दो लाख रुपये है. दोनों को प्लेटफार्म नं 05-06 पर विकलांग शौचालय के पास से पकड़ा गया.
दो पिट्ठू बैग में गांजा बरामद किया गया है. पकड़े गये सर्जेश सिंह ,पिता- शिव बहादुर सिंह, उम्र -20 साल निवासी – ग्राम – मदरो, पोस्ट- परसिया,थाना – जवा, जिला – रीवा (म.प्र.), और प्रशांत दुबे पिता विजय कुमार दुबे उम्र 19 वर्ष, निवासी ग्राम कढ़ीहाई, पोस्ट कोनी,थाना अतरैला, जिला रीवा (म. प्र.) का रहने वाले हैं.
दोनों के पास रखे दोनो पिठ्ठू बैग को चेक करने पर 02 – 02 पैकट कुल 04 पैकेट गांजा पाया गया. इसका कुल वजन 20 किलो 500 ग्राम था. बताया जाता है कि बरामद गांजा की कीमत बाजार में दो लाख रुपये के आसपास है. एनडीपीएस एक्ट के तहत दोनों पर मामला दर्ज कर कार्रवाई के लिए जीआरपी को सौंप दिया गया है. गांजा को रेल मार्ग से डभौरा (रीवा) (म. प्र.) बेचने के ले जाया जा रहा था.