RAIPUR. रायपुर आरपीएफ की टीम ने अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर गिरोह के एक सदस्य को पकड़ा है. उसके पास से दो लाख रुपये मूल्य का गांजा जब्त किया गया है. बरामद गांजा की मात्रा 10 किलोग्राम है. आरपीएफ ने बरामद गांजा रायपुर जीआरपी को सौंप दिया है. इस मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी.
पकड़ा गया सूरज कुमार उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिला के रहने वाला है. उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. बरामद गांजा को रायपुर से खरीदकर सड़क मार्ग से रायपुर रेलवे स्टेशन लाया गया था. वह गांजा लेकर ट्रेन से प्रयागराज जाना था. जब्त गांजा के मामले में रेल पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट रायपुर के प्रभारी निरीक्षक एसके दत्ता के नेतृत्व में अभियान चलाने वाली टास्क टीम में प्रभारी उपनिरीक्षक केबी गुप्ता, प्रधान आरक्षक व्हीसी बंजारे, आएस के गिरी, आरक्षक देवेश सिंह आदि शामिल थे. आरपीएफ टीम ने 26 मई को ऑपरेशन नारकोस के तहत रायपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 5 पर घेराबंदी कर संदिग्ध को पकड़ा था. उसके पास से गांजा बरामद किया गया.