Fire in Raipur Railway station. रायपुर के रेलवे स्टेशन के फर्स्ट क्लास वेटिंग हॉल में आग लग गयी है. घटना के बाद वेटिंग रूम से लोगों को बाहर निकाल लिया गया. रेलवे की टीम ने आग पर काबू पा लिया है. आग लगने का कारण एसी का शार्ट सर्किट बताया जा रहा है. आग रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर एक के फर्स्ट क्लास वेटिंग हॉल में लगी.
हॉल में अचानक धुआं देखकर लोगों में अफरा-तफरी मच गयी. लोग ट्रेन का इंतजार कर रहे थे लेकिन अचानक वहां भगदड़ की स्थिति बन गयी. सूचना मिलते ही आरपीएफ के लोग पहुंचे. छत के रास्ते ऊपर पहुंचकर फायर सिस्टम से आग पर काबू पाया गया. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी पहुंची लेकिन तब तक आग पर काबू पाया लिया गया था.
मालूम हो कि रायपुर स्टेशन के प्लेटफाॅर्म नंबर सात पर मार्च माह में भी कैंटीन में आग लग गयी थी. इसमें दो स्टॉल जलकर राख हो गये थे. 28 मार्च 2024 की रात एक बजकर 10 मिनट पर यह घटना घटी थी. इस मामले में भी आग कारण शॉर्ट सर्किट ही बताया गया था.
रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा को ध्यान में रखकर कई जरूरी दिशा-निर्देश अलग-अलग विभागों को दिये गये हैं. एक स्टॉल को लाइसेंस देने के समय कई विभागों के अधिकारी इसकी पूरी जांच करते है और इसके बाद यहां विधिवत रूप से लोड के अनुसार बिजली व दूसरे उपकरण चलाने की स्वीकृति दी जाती है. हालांकि इसका ध्यान नहीं रखे जाने के कारण ही ओवरलोड के बाद शॉट सर्किट की स्थिति उत्पन्न होती है.