- रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ओडिशा के सीएम के साथ बैठक के बाद की घोषणा, पुरी में 15,000 श्रद्धालुओं के रहने की व्यवस्था भी होगी
BHUNESHWAR. पुरी में प्रभु जगन्नाथ की रथयात्रा छह से 19 जुलाई के बीच आयोजित होगी. इस मौके पर रेलवे ने 315 स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा की है, ताकि यहां आने वाले भक्तों को परेशानी नहीं हो.मु
ख्यमंत्री मोहन चरण माझी के साथ बैठक के बाद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने यह घोषणा की. नयी दिल्ली में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के साथ ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने बैठक की.बै
ठक के बाद रेल मंत्री ने कहा कि रथयात्रा उत्सव में हर साल देश-विदेश से लाखों लोग आते हैं. इस दौरान ट्रेन का टिकट नहीं मिलने के कारण यात्रियों को परेशानी होती है, इसलिए रेलवे इस बार छह से 19 जुलाई तक 315 विशेष ट्रेनें चलायेगी. इसमें ओडिशा के अधिकतर हिस्से को कवर किया जायेगा. सिर्फ इतना ही नहीं इस बार रथयात्रा के दौरान पुरी में 15,000 श्रद्धालुओं के रहने की व्यवस्था की गयी है.
इन जगहों से विशेष ट्रेनें चलेंगी
गुंडिचा यात्रा पर बादामपहाड़, राउरकेला, बालेश्वर, सुवर्णपुर, दासपल्ला, जूनागढ़ रोड, संबलपुर, क्योंझर गढ़, पारादीप, भद्रक, अनुगूल, गुणुपुर, बांगिरीपोसी से विशेष ट्रेन चलाने की योजना है. इसके अलावा संध्या दर्शन व बाहुड़ा यात्रा, सुना वेश व रथयात्रा के लिए विशेष ट्रेनें चलाने की योजना भी बनायी गयी है.