INDIAN RAILWAY : रेलवे यात्रियों को फ्री खाना देने की योजना पर विचार कर रही है. यह बात कुछ अजीब जरूर लगे लेकिन अब ऐसा होने वाला है. रेलवे रेलवे प्रीमियम ट्रेनों में फ्री मील और ड्रिंक्स की पेशकेश करेगी. रेलवे ने विशेष परिस्थिति में यात्रियों को मुफ्त में भोजन देने की घोषणा की है. यह सुविधा सिर्फ प्रीमियम ट्रेनों में तभी मिलेगी जब ट्रेन दो घंटे से ज्यादा लेट होगी.
अक्सर कोहरे, दुर्घटना, मार्ग बदलने और पटरियों पर काम चलने के कारण ट्रेनों के परिचालन में विलंब होता है. ट्रेन के स्टेशन से देरी से चलने पर यात्रियों को असुविधा होती है. इसलिए, ऐसी स्थितियों की भरपाई के लिए रेलवे ने मुफ्त भोजन की सुविधा शुरू की है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यात्रियों को ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर का विकल्प चुनने की सुविधा दी जाएगी. यात्री कोई भी ऑप्शन चुन सकते हैं. इतना ही नहीं, यात्री शाकाहारी ओर मांसाहारी विकल्पों को भी चुन सकेंगे. लेकिन यह सब तब होगा जब ट्रेन रेलवे के कारणों से विलंब हो. रेलवे ने दुरंतो, राजधानी, शताब्दी जैसी प्रीमियम ट्रेनों में यह नियम लागू किया है.
अगर इनमें से कोई भी एक ट्रेन दो घंटे की देरी से चलती है, तो यात्रियों को बिना कोई चार्ज लिए मुफ्त में भोजन उपलब्ध कराया जाएगा. आखिरकार, ये सभी ऐसी ट्रेनें हैं, जो हमेशा समय पर डेस्टिनेशन पर पहुंचती हैं. इनके लेट होने की संभावना भी बहुत कम होती है. अगर किसी कारणवाश ऐसा होता भी है, तो इंडियन रेलवे अपने यात्रियों का ध्यान रखते हुए मुफ्त भोजन की सुविधा देगा.
अगली बार आप जब भी इन प्रीमियम ट्रेनों में यात्रा करें, तो इस नियम को जरूर याद रखें. ट्रेन दो घंटे से ज्यादा लेट हो, तो रेल ग्राहक ऑनलाइन भोजन ऑर्डर करने के लिए व्हाट्सएप का उपयोग कर फ्री मील की डिमांड कर सकता है.
#freefood #Railwaypassengers # IndianRailways