रेलहंट ब्यूरो, नई दिल्ली
कोरोना के संक्रमण के बीच रेलवे ने ट्रेनों के परिचालन की तैयारी शुरू कर दी है. ऐसा माना जा रहा है कि सितंबर अंत या अक्टूबर माह में कुछ मार्गों पर ट्रेनों की संख्या बढ़ाने की घोषणा रेलवे कर सकता है. हालांकि इस बीच रेलवे ने ट्रेनों के समय के साथ मार्गों में भी बदलाव की तैयारी की है. ऐसी 50 ट्रेनों की लिस्ट पर बोर्ड ने जोनों से प्रस्ताव मांगा है. रेलवे बोर्ड के डिप्टी डायरेक्टर कोचिंग राजेश कुमार ने इस संबंध में पत्र सभी महाप्रबंधकों को भेजा है.
जिन ट्रेनों के मार्ग बदलने की चर्चा है उनमें वाराणसी से जम्मूतवी बेगमपुरा एक्सप्रेस सुल्तानपुर की जगह अब वाराणसी-प्रतापगढ़-रायबरेली होकर चलेगी. हावड़ा-देहरादून दून एक्सप्रेस, गंगा सतलुज एक्सप्रेस फैजाबाद की जगह अब रायबरेली होकर गुजरेगी. बरेली-प्रयागराज संगम एक्सप्रेस रायबरेली-ऊंचाहार-फाफामऊ होकर गुजरेगी. जयनगर से अमृतसर जाने वाली शहीद और सरयू यमुना एक्सप्रेस मुरादाबाद-दिल्ली की जगह अब सहारनपुर-अम्बाला होकर चलाने की तैयारी है. इंदौर-राजेंद्रनगर एक्सप्रेस भोपाल की जगह अब संत हरदाराम नगर होकर चलेगी. चंपारण हमसफर एक्सप्रेस अब कटिहार-खगड़िया-रुसेरा घाट होकर गुजरेगी. यह ट्रेन पूर्णिया, सहरसा स्टेशनों पर नहीं रुकेगी. इसके अलावा अन्य ट्रेनों की भी सूची जारी की गयी है. यात्रियों से अनुरोध है कि यात्रा की प्लानिंग करने और आरक्षण लेने से पूर्व ट्रेनों के मार्ग परिवर्तन के बारे में अवश्य जानकारी कर लेंगे.