- गर्मियों के मौसम में यात्रियों के लिए सुगम और आरामदायक यात्रा सुनिश्चित करने के लिए ट्रेनें चलाने का दावा
रेलवे का दावा है कि इस बार गर्मियों में यात्रियों को बर्थ को लेकर कोई परेशानी नहीं होगी. इसके लिए यात्रियों की मांग के अनुसार ट्रेनों के फेरों को बढ़ाया गया है जबकि कई स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है. इसमें 9111 ट्रेनों का संचालन शामिल है.
रेलवे का कहना है कि 2023 की गर्मियों की तुलना में इस बार अतिरिक्त ट्रेनों को 6369 फेरे चलाया जायेगा. 2742 फेरों की वृद्धि से यात्रियों को राहत मिलेगी. सभी रेलवे जोन में इसे लेकर निर्देश दिये गये हैं. गर्मियों में तमिलनाडु, महाराष्ट्र, गुजरात, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, बिहार, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, झारखंड, मध्य प्रदेश, राजस्थान और दिल्ली जैसे राज्यों से यात्रियों की परेशानी को ध्यान में रखकर ट्रेनें चलायी जायेंगी.
रेलवे का कहना है कि सामान्य श्रेणी के डिब्बों में प्रवेश के लिए कतार प्रणाली सुनिश्चित करने के लिए प्रारंभिक स्टेशनों पर आरपीएफ कर्मियों की तैनाती की गई है.
जोनल रेल के अनुसार ट्रेनों के फेरे
- मध्य रेलवे 488
- पूर्वी रेलवे 254
- पूर्व मध्य रेलवे 1003
- पूर्वी तट रेलवे 102
- उत्तर मध्य रेलवे 142
- पूर्वोत्तर रेलवे 244
- पूर्वोत्तर सीमा रेलवे 88
- उत्तर रेलवे 778
- उत्तर पश्चिम रेलवे 1623
- दक्षिण मध्य रेलवे 1012
- दक्षिण पूर्व रेलवे 276
- दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे 12
- दक्षिण पश्चिम रेलवे 810
- दक्षिणी रेलवे 239
- पश्चिम मध्य रेलवे 162
- पश्चिमी रेलवे 1878