- भाजपा विधायक हिरणमय चट्टोपाध्याय के भ्रष्टाचार वाले बयान पर रेलवे ने दी प्रतिक्रिया
खड़गपुर. नगरपालिका चुनाव के ठीक पहले नेताओं के बयानों से रेलनगरी खड़गपुर की फिजा गरमाने लगी है. आलम यह है कि इसकी तपिश का अहसास रेलवे और उसके अधिकारियों तक पहुंच गयी है. बीते दिनों खड़गपुर सदर के विधायक हिरणमय चट्टोपाध्याय ने विकास को लेकर रेलवे अधिकारियों को कटघरे में खड़ा करते हुए उसे भ्रष्टाचार से जोड़कर बयान दिया था इस पर रेलवे की ओर से सहज प्रतिक्रिया सामने आयी है.
रेलवे की ओर से मीडिया ग्रुप में अपना पक्ष रखते हुए कहा गया है कि यात्री सुविधाओं के साथ-साथ रेलवे कॉलोनी और स्टाफ सुविधाओं जैसे क्वार्टर, सड़क आदि का विकास निरंतर कार्य का कार्य रेलवे प्राथमिकता के आधार पर कर रहा है. यह उसकी प्रक्रिया का हिस्सा है जो निर्बाध रूप से संचालित हो रहा है. रेलवे ने समाचारों पत्रों में प्रकाशित ” खड़गपुर कॉलोनी क्षेत्र में सड़कों के विकास कार्य ठीक से नहीं हो रहे हैं और रेल प्रशासन के अधिकारी भ्रष्टाचार में लिप्त है” पर भी सधी हुई टिप्प्णी की है.
हालांकि रेलवे ने अपनी प्रतिक्रिया में भ्रष्टाचार शब्द पर कोई टिप्पणी नहीं कर सीधे-सीधे मीडिया और आरोप लगाने वाले भाजपा विधायक को निशाने पर लेने का प्रयास किया है. रेलवे की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि कर्मचारियों के साथ-साथ स्थानीय लोगों के लाभ के लिए सभी क्षेत्रों को विकसित करने के प्रयास किया जा रहा है. विकास कार्य खुली निविदा एवं नियम एवं दिशा-निर्देशों के अनुसार उचित पर्यवेक्षण के तहत सतत प्रक्रिया में होता है.
अधिकारियों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाने वाले बयान को रेलवे की ओर से कहा गया कि उसकी छवि को खराब करने के लिए ऐसी प्रतिकूल खबरें सार्वजनिक करने के लिए जो आरोप लगाये गये हैं वह निराधार हैं. प्रतिकूल टिप्पणी प्रकाशित करने से पहले रेलवे प्रशासन के विचार नहीं लेने को लेकर भी आपत्ति दर्ज की गयी है. रेलवे ने स्पष्ट किया है कि सभी विकास कार्य पारदर्शी तरीके से नियमानुसार हो रहे हैं और इसमें भ्रष्टाचार का कोई स्थान नहीं है.