कानपुर. रेलवे ने जून माह से ही कानपुर, प्रयागराज आदि बड़े स्टेशनों पर कई ट्रेनों के समय में बदलाव कर दिया है. यह बदलाव जून से होगा. ट्रेनों की संशोधित टाइम टेबल भी जारी कर दी गयी है. ऐसे में यात्रा करने से पूर्व जून में सफर करने से ट्रेनों का समय जान लेना अच्छा होगा. यहां यह बताना होगा कि रेलवे आम तौर पर ट्रेनों के टाइम टेबल में बदलाव को एक जुलाई से प्रभावी करता है.
उत्तर मध्य रेलवे के के कुछ स्टेशनों पर कुछ ट्रेनों के टाइम टेबल में बदलाव की सूचना जारी की गयी है. इसमें प्रयागराज, कानपुर सेंट्रल आदि शामिल हैं. सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस व नेताजी एक्सप्रेस के समय में बदलाव की सूचना रेलवे ने जारी की है.
नई दिल्ली-हावड़ा ग्रैंड कोर्ड सेक्शन के धनबाद, कोडरमा, गया जंक्शन होकर गुजरने वाली सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस का टाइम टेबल प्रयागराज और कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर एक जून से बदला गया है. वहीं कालका से हावड़ा के बीच चलने वाली नेताजी एक्सप्रेस का टाइम भी प्रयागराज समेत कई स्टेशनों पर बदला गया है. इसे जून से प्रभावी किया गया है.
सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस
प्रयागराज : पहले दोपहर 12:00 से 12:05 अब दिन 11:50 से 11:55
कानपुर सेंट्रल : पहले दोपहर 2:35 से 2:40 अब दोपहर 2:25 से 2:30
12312 कालका-हावड़ा नेताजी एक्सप्रेस
फतेहपुर : पहले दोपहर 3:08 से 3:10 अब दोपहर 3:05 से 3:07
प्रयागराज : पहले शाम 4:55 से 5:00 अब शाम 5:05 से 5:10
मिर्जापुर : पहले शाम 6:28 से 6:30 अब शाम 6:23 से 6:25