- BMS और UMRKS नेताओं ने पुलिस आयुक्त से मिलकर रखी बात
AGRA : भारतीय मजदूर संघ (BMS) आगरा एवं उत्तर मध्य रेलवे कर्मचारी संघ(UMRKS) आगरा के प्रतिनिधि मंडल ने पुलिस आयुक्त प्रीतिंदर सिंह से मिलकर कैंट रेल परिसर से लगातार हो रही वाहन चोरीकी घटनाओं पर चिंता जतायी. संघ के नेताओं ने पुलिस आयुक्त को बताया कि रेल कर्मचारियों के वाहनों की चोरी लगातार कार्यालय/परिसर से हो रही है. वाहन चोरी होने के बाद रेलकर्मी को एक थाने से दूसरे थाने क्षेत्र/सीमा का हवाला देकर परेशान किया जाता है. पहले आवेदन स्वीकार बड़ी मुश्किल से करते हैं, दूसरे आवेदन पर नियमानुसार कार्यवाही नहीं की जाती. आवेदन लेकर FIR दर्ज नहीं किया जाता. चोरी के वाहन को रेलकर्मी को लौटाने की जगह वाहन का चालान, रेलकर्मी के घर बार-बार भेजा जाता है.
पुलिस आयुक्त से संघ ने अनुरोध किया गया कि वाहन चोरी की रिपोर्ट लिखवाने में वाहन स्वामी (रेल कर्मी) को थाना में समस्या उत्पन्न नहीं हो ऐसी व्यवस्था होनी चाहिए. RPF/GRP/सिविल थाना, रेल कर्मी की रिपोर्ट थाने में बिना परेशान किये स्वीकार करने के साथ ही साथ प्राप्त आवेदन की रिसीविंग दी जाये तथा तत्काल रिपोर्ट (FIR) लिखी जाये. आगरा कैण्ट (अटल चौक) के पास ट्रैफिक जाम की समस्या हमेशा बनी रहती है, अस्त-व्यस्त वाहन इधर-उधर खड़े रहते हैं जिससे की आम यात्रियों को, अधिकारीगण एवं रेलकर्मियों एवं उनके परिवार जनों को आने-जाने मे समस्या होती है. उसका निदान किया जाये.
आगरा कैण्ट (अटल चौक) से रेलवे हास्पिटल (मण्डल रेलवे चिकित्सालय) जाने वाले रास्ते मे नशेड़ी, नशे की हालत में हमेशा पड़े रहते हैं जिससे की वहां से आने-जाने वाले डाक्टर नर्सिंग स्टाफ, रेलकर्मी एवं उनके परिवार जनों को दिक्कत आती है. आयुक्त से इन समस्याओं पर त्वरित निदान का अनुरोध संघ के नेताओं ने किया. आयुक्त से मिलने वालों में BMS के जिला मंत्री मुकेश चाहर, UMRKS आगरा मण्डल मंत्री बंशी बदन झा, गंगाराम, अमीर चंद, अतुल, लोके पाल आदि उपस्थित थे.
प्रेस विज्ञप्ति