- ईज्जतनगर में तैनात राजेश ने सोनिया पांडेय का नाम सर्विस बुक में दर्ज करने के लिए दिया आवेदन
रेलहंट ब्यूरो, गोरखपुर
रेलवे में लिंग परिवर्तन कराकर राजेश कुमार पांडेय से सोनिया पांडेय बना एक रेलकर्मी इन दिनों अधिकारियों की परेशानी का कारण बन गया है. अपने तरह की पहली घटना को लेकर रेलवे अधिकारी परेशान है और कार्मिक विभाग के आला अधिकारियों से विचार विमर्श का दौर चल रहा है. घटना है पूर्वोत्तर रेलवे की. इज्जतनगर में कार्यरत एक रेलकर्मी ने लिंग परिवर्तन कराकर सर्विस रिकार्ड में राजेश पांडेय की जगह सोनिया पांडेय दर्ज करने का आवेदन दिया है. यह आवेदन रेलवे जीएम के पास अनुशंसा के लिए आने के बाद से रेलवे अधिकारी हैरानी में है. रेलवे अधिकारियों के सामने यह अपने तरह का पहला मामला है और कानूनी लिंग बदलने का कोई प्रावधान रेलवे मैनुअल में नहीं होने के कारण रेलवे अधिकारी परेशान है.
इज्जतनगर में मुख्य कारखाना प्रबंधक/कार्मिक में कार्यरत राजेश पांडेय की नियुक्ति अनुकंपा पर 19 मार्च 2003 को हुई थी. राजेश अपना लिंग परिवर्तन कराकर महिला बन गया है. समय के साथ शरीर का बदलाव भी दिखने लगा है. वह महिलाओ की तरह दिख रहा. उसने अपना नाम सोनिया पांडेय रख लिया है. रेलवे जीएम गोरखपुर के पास राजेश पांडेय ने सर्विस रिकार्ड में नाम बदलकर सोनिया पांडेय करने का आवेदन दिया है. जीएम आफिस से अनुशंसा के लिए उसका आवदेन मुख्य कारखाना कार्मिक प्रबंधक इज्जतनगर के भेजा गया है. इसे लेकर रेलवे अधिकारी परेशान है कि पुरुष की जगह महिला नाम लिखने का कोई प्रावधान अब तक निर्धारित ही नहीं किया गया है.