NEW DELHI. आल इंडिया रेल फेडरेशन AIRF के आह्वान पर बुधवार को रेल कर्मचारी भूख हड़ताल पर रहे. देश के विभिन्न जोन, मंडलों और विभिन्न स्टेशनों और कार्यालयों के बाहर रेलकर्मियों ने भूख हड़ताल कर विरोध प्रदर्शन किया. एआईआरएफ ने देश भर में एक दिन की भूख हड़ताल का ऐलान किया था. मुरादाबाद में नार्दर्न रेलवे मेंस यूनियन (नरमू) के मंडल पदाधिकारी और कर्मियों ने भी विरोध जताया. मंडल में रेलवे स्टेशन, अस्पताल समेत तमाम ब्रांचों में कर्मचारी आज एक दिन की भूख हड़ताल पर रहे. मंडल सचिव राजेश चौबे व अध्यक्ष मनोज शर्मा के अनुसार संगठन ने कई मांगों को लेकर एआईआरएफ ने एक दिन की भूख हड़ताल का आह्वान किया है. AIRF की मांगों में रेलवे में निजीकरण बंद करने, खाली पदों को भरने समेत पांच प्रमुख मांगें हैं। धरना स्थल पर कुंवर खालिद, आइवन एडीशन, एके सिंघल, सुनील शर्मा, दीपक, जयपाल, राजपाल,दिनेश कुमार, राजकुमार,सोनू,शनि गौतम, रजा हुसैन , संजीव, दलजीत,रामरती, मीना ,पुष्पेंद्र गौड़,चेतन, सुभाष आदि रहे.
इससे पहले नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलॉईज यूनियन (NWREU) के मंडल कार्यालय जयपुर में ऑल इन्डिया रेलवे मैन्स फेडरेशन (AIRF) के महामंत्री शिवगोपाल मिश्रा ने आव्हान किया था कि बकाया लंबित मांगों के समर्थन में 12 अक्टूबर की राष्ट्रव्यापी भूख हड़ताल में अधिक से अधिक कर्मचारियों की भागीदारी सुनिश्चित करायी जाये ताकि केंद्र सरकार के समक्ष भारी रोष प्रकट किया जा सके. मिश्रा ने कहा था कि की केंद्र सरकार को पुरानी पेंशन योजना की बहाली, सीधी भर्ती के 10% पदों को एलडीसीई बनाकर ओपन चयन करना, बोनस के सीलिंग बढ़ाना, सुपरवाइज़र की पदोन्नति सारणी में लेवल 8 व लेवल 9 का लाभ प्रदान करना, रनिंग स्टाफ को किलोमीटर भत्ता में आयकर की छूट बढ़ाना, सभी केटेगरी के उच्च पदों मे प्रतिशत बढ़ाना, जीडीसीई के लिए हर मांग पत्र में सीधी भर्ती के साथ अलग पद रखना आदि पर सकारात्मक निर्णय लेना ही होगा.
इसके बाद बुधवार 12 अक्टूबर 2022 को AIRF से संबद्ध यूनियनों ने देश भर में भूख हड़ताल के साथ धरना प्रदर्शन किया. वेस्टर्न रेल्वे एम्पलॉइज़ यूनियन के बैनर तले WREU अहमदाबाद की स्थानीय शाखाओं द्वारा अहमदाबाद प्लेटफार्म नंबर एक पर सुबह 10.30 से सायं 16.30 बजे तक यूनियन के नेतागण, युवा और महिला नेतागण तथा कर्मचारी गण भूख हड़ताल बैठे.