Connect with us

Hi, what are you looking for?

Rail Hunt

रेलवे जोन / बोर्ड

रेलकर्मियों ने AIRF और NFIR को मैंडेड देकर शिवगोपाल और राघवैया पर जताया भरोसा, अब नजरें OPS पर टिकीं

NEW DELHI. रेलवे यूनियनों की मान्यता के चुनाव में दोनों फेडरेशन (AIRF/NFIR) फिर से केंद्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त करने में सफल रहे हैं.  16 रेलवे जोन और 03 प्रोडक्शन यूनिट में हुए चुनाव में राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता के लिए किसी यूनियन को कम से कम 6 जोनों में 35% वोट पाकर मान्यता पाने की शर्त थी. इस बार शिव गोपाल मिश्रा के नेतृत्व वाले AIRF ने 13 जोनों में जबकि डॉ एम राघवैया के नेतृत्व वाले NFIR ने 12 जोनों में विजय श्री का पताका फहराया.

8 जोन में AIRF प्रथम स्थान पर रही तो 8 जोनों में NFIR ने प्रथम स्थान पाया. इसके अलावा अन्य यूनियनों ने भी इस बार अपनी उपस्थिति जरूर दर्ज करायी लेकिन राष्ट्रीय स्तर पर दोनों फेडरेशनें ही मान्यता हासिल करने में सफल रहीं. हालांकि इस चुनाव में अहम बात यह रही कि दोनों फेडरेशनों के हाथ से दो मजबूत जोन निकल गए, जिन पर दूसरे यूनियनों ने कब्जा जमा लिया.

इंडियन रेलवे सिग्नल एवं टेलिकॉम मैंटेनर्स यूनियन (IRSTMU) के महासचिव आलोक चंद्र प्रकाश ने बयान जारी कर जीतने वाले फेडरेशनों को बधाई दी और कहा कि सिग्नल एवं टेलिकॉम विभाग के कर्मचारियों की मूलभूत समस्या ड्यूटी रोस्टर की है जिसके समाधान का समय आ गया है. इसका समाधान अब हो जाना चाहिए. वहीं एआईआरएफ के महामंत्री शिवगोपाल मिश्रा ने चुनाव में समर्थन के लिए इंडियन रेलवे सिग्नल एवं टेलिकॉम मैंटेनर्स यूनियन का आभार जताते हुए कहा कि कि वह मजबूती से उनकी समस्याओं के समाधान की दिशा में पहल करेंगे.

एआईआरएफ महामंत्री ने जताया आभार

इस चुनाव में इंडियन रेलवे सिग्नल एवं टेलिकॉम मैंटेनर्स यूनियन (IRSTMU) ने AIRF को सभी जोनों में पूर्ण समर्थन दिया था. दावा है कि इसका असर चुनाव परिणाम पर दिखा.  AIRF सबसे बड़ी यूनियन के रूप में दबदबा कायम रखने में सफल भी रही है. इंडियन रेलवे सिग्नल एवं टेलिकॉम मैंटेनर्स यूनियन (IRSTMU) के राष्ट्रीय अध्यक्ष नवीन कुमार ने उम्मीद जताई कि सिग्नल एवं टेलिकॉम विभाग के कर्मचारियों को रिस्क एवं हार्डशिप अलाउंस दिलाने में दोनों ही फेडरेशने पूरा सहयोग करेंगी.

उधर ऑल इण्डिया एनपीएस एम्पलाइज फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मंजीत सिंह पटेल ने दोनों फेडरेशनों को जीत के लिए बधाई दी है. उन्होंने दोनों फेडरेशनों को मिली जीत को कर्मचारियों का मैंडेट बताया. कहा कि जिस तरह NPS से UPS तक पहुंचे हैं. उसी तरह जल्द ही एकता के साथ UPS से OPS के लक्ष्य पाने की दिशा में पहल की जानी चाहिए.

Union Election Results Zone !

  • NR – AIRF + NFIR
  • SER – AIRF
  • ER – AIRF + NFIR
  • ECR – IREF
  • NER – IREU
  • NWR – NFIR + AIRF
  • WR – NFIR + AIRF
  • WCR – NFIR
  • SECR – NFIR
  • SCR – AIRF + NFIR
  • SR – AIRF + DREU (communist)
  • SWR – AIRF
  • ECoR – AIRF + NFIR
  • NFR – NFIR + AIRF
  • CR – NFIR + AIRF
  • NCR – NFIR + AIRF
  • RCF – IREU
  • CLW – IREU
  • Kolkata Metro – AIRF

zone victory

  • AIRF 8 (1st) 5(2nd) =13 zone victory
  • NFIR 8 (1st) 4 (2nd) =12 zone victory
  • IREF 3 (1st) = 3 zone victory
    DREU 1(2nd) = 1 zone victory
Spread the love
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

ताजा खबरें

You May Also Like

रेल यात्री

RAC के यात्रियों के साथ बड़े गोलमाल की आशंका, रेलवे के सिस्टम पर भी उठ रहे सवाल  PATANA. राजेन्द्र नगर स्टेशन से नई दिल्ली...

रेलवे जोन / बोर्ड

रेलवे बोर्ड की किसी भी गाइड लाइन को नहीं मानता दानापुर का अभियंत्रण विभाग  तबादला आदेश जारी होने के बाद ताबड़तोड़ बनाये बिल-बाउचर जांच...

रेल यात्री

पुणे-दानापुर एक्सप्रेस 12149 की घटना, जबलपुर में कोच जांच के दौरान हुआ खुलासा, पूछताछ जारी  JABALPUR. जबलपुर में कोच की जांच के दौरान एक...

न्यूज हंट

Andal : अंडाल रेलवे अस्पताल में रेलकर्मी का संदिग्ध परिस्थितियों में शव बरामद किया गया है. मंगलवार की सुबह अस्पताल के बाथरूम से मृत्युंजय...