अहमदाबाद. पुरानी पेंशन योजना बहाली के लिए रेलकर्मियों ने अलग-अलग स्थानों पर 21 अप्रैल 2023 को प्रदर्शन कर अपनी मांगों को रखा. ओपीएस बहाली के लिए गठित संयुक्त मंच से मंडलमंत्री कॉमरेड दिनेश पंचाल संयुक्त मंडल मंत्री संजय सूर्यबली की अगुवाई में सुबह 07.30 ड्यूटी से पहले OHE/TRD/PSI इलेक्ट्रिकल डिपो कांकरिया में आवाज बुलंद की गयी. इसके बाद सुबह 09.45 चाय के समय पर वटवा डीजल शेड में रेलकर्मियों ने प्रदर्शन कर अपनी मांगों को रखा.
12.30 लंच टाइम में वटवा यार्ड लॉबी में नेताओं ने प्रदर्शन किया और पुरानी पेंशन येाजना की मांग बुलंद की. इस मौके पर नेताओं ने कहा कि इसे लेकर WREU एवम् WRMS ने सिंहनाद किया है. सभी ने एकता और शक्ति का परिचय देते हुए अन्याय को लेकर मौन भंग किया है. अब इस आंदोलन को संघर्ष की गति देकर अन्याय के खिलाफ आवाज बुलंद की जायेगी.
WREU और WRMS द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित महा अभियान में रेलकर्मियों ने एकत्रित होकर एकता और शक्ति का परिचय दिया. इस दौरान OPS लागू करने की मांग बुलंद की गयी. नेताओं ने रेलकर्मियों का आहवान किया कि आपकी हुंकार की गूंज दिल्ली तक जाये हमें ऐसा प्रयास करना चाहिए. इस मौके पर WREU कांकरिया यार्ड शाखा के अध्यक्ष प्रकाश शाहू, सचिव राजेश बाथम, रमेश पिल्लई, सांडिल्य, मलकेश मीणा, WRMS से विनोद हुडा, जेम्स, दीपक पटेल आदि प्रदर्शन में शामिल थे.
संजय सूर्यबली, संयुक्त मंडलमंत्री, WREU, JFROPS अहमदाबाद मंडल ने प्रदर्शन को सकारात्मक बताते हुए कहा कि ओपीएस के लिए शुरू किया गया महाअभियान जारी रहेगा और इसके लिए आगे योजना बनाकर काम होगा.
प्रेस विज्ञप्ति