JABALPUR. डीआरएम विवेक शील ने संपर्क क्रांति एक्सप्रेस के एसी कोच में सीट पर लघुशंका करने के मामले में कार्रवाई करने का आदेश जारी किया है. घटना 09 अगस्त की बतायी जा रही है. आरोपी रेलकर्मी जबलपुर डिवीजन के मैकेनिकल विभाग में ओएस है. वह नई दिल्ली में न्यू पेंशन स्कीम को लेकर हो होने वाले प्रदर्शन में शामिल होने जा रहा था.
जबलपुर से दिल्ली जा रही संपर्क क्रांति के AC कोच में नशेमें धुत रेलकर्मी दशरथ कुमार का वीडियो वायरल हुआ है जिस में AC कोच में नशे में धुत रेल कर्मचारी निचली सीट पर बैठकर पेशाब करता नजर आ रहा. यह सब बी-6 कोच में घटित हुआ है. हालांकि इस घटना के समय कोच में अधिकांश यात्री सो रहे थे. इसी बीच किसी यात्री ने रेलवे कर्मचारी की इस हरकत का वीडियो बना लिया जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
नशे में धुत्त सीट पर बैठकर लघुशंका कर रहा रेलकर्मी
मीडिया में आयी खबरों के अनुसार घटना का वीडियो सामने आने के बाद रेल प्रशासन हरकत में आया और डीआरएम जबलपुर विवेक शील ने जांच के आदेश दिये हैं. वीडियो बनाने वाले की की खोज की जा रही है ताकि साक्ष्य के साथ रेलकर्मी पर कार्रवाई की जा सके. बताया जाता है कि रेलवे कर्मचारी ने ट्रेन में ज्यादा शराब पी ली थी इसके बाद वह आपा खो बैठा और यह हरकत कर गया.
यह भी कहा जा रहा है कि रेलकर्मी की इस हरकत पर यात्रियों ने विरोध भी दर्ज कराया था. लेकिन बाद में मामले को दबाने का प्रयास किया गया. वीडियो वायरल होने के बाद यह मामला चर्चा में आ गया और रेल प्रशासन को जांच का आदेश देना पड़ा है. चलती ट्रेन में यात्रियों के बीच रेलकर्मी की इस हरकत ने पूरे भारतीय रेलवे को शर्मिंदा कर दिया है.
किसी भी खबर में सूचना अथवा टिप्पणी का स्वागत है, आप अपनी प्रतिक्रिया अथवा सूचना/खबरें मेल railnewshunt@gmail.com या वाट्सएप 9905460502 पर भेज सकते हैं.
टेलीग्राम चैनल से जुड़े : TELEGRAM/RAILHUNT
वाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें : RAILHUNT