Lucknow. आलमबाग इलाके में बुधवार एक मई को रेलवे कर्मचारी लोकेश कुमार मीणा (32) ने घर में फांसी लगाकर जान दे दी. वह रेलवे वर्कशॉप में पदस्थापित थे. घटना के समय पत्नी और बच्चे राजस्थान में दादा-दादी के घर गए थे. पुलिस को घटना स्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. लोकेश ने आत्महत्या क्यों कि इसका कारण नहीं पता चल सकता है.
मेंहदीपुर बालाजी निवासी लोकेश कुमार मीणा (का शव आलमबाग के रेलवे कॉलोनी स्थित आवास से बरामद किया गया. मंगलवार को घर में अकेले थे. उसी दौरान फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. लोकेश के बड़े भाई ने बताया कि मंगलवार की शाम 7 बजे जब लोकेश ने फोन रिसीव नहीं किया तो दोस्तों को देखने को कहा. घर जाकर देखने पर लोकेश फंदे से लट मिला.
लोकेश को दो बच्चे हैं, इनमें एक 14 साल का लड़का है और 9 साल की लड़की. 23 अप्रैल को परिवार के साथ शादी अटेंड करने राजस्थान अपने घर आए थे. इसके बाद परिवार को वहीं छोड़ दिया और अकेले लखनऊ आ गए. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
मालूम हो कि बीते एक माह में पांच से अधिक रेलकर्मियों ने आत्महत्या कर ली है. इनमें तीन महिला रेलकर्मी शामिल हैं. आत्महत्या करने का सिलसिला थम नहीं रहा है. बिलासपुर में महिला कॉमर्शियल इंस्पेक्टर विनीता साहनी ने घर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. उनसे पहले बरेली में महिला रेलकर्मी व शहडोल में महिला लोको पायलट आरती सनोरिया ने आत्महत्या कर ली थी.