- एक टीटीई के पास से निर्धारित कैश से 13 हजार रुपये अधिक मिले
KANPUR. उत्तर मध्य रेलवे की विजिलेंस टीम ने नई दिल्ली-लखनऊ जा रही स्वर्ण शताब्दी एक्सप्रेस में औचक जांच कर एक टीटीई के पास से 13,500 रुपये अतिरिक्त कैश का मामला दर्ज किया है. (Vigilance caught TTE’s mistake) जांच के दौरान दूसरे टीटीई ने अपना बैग पेंट्री के वेटर को दे दिया और चेन पुलिंग कर उतरने का प्रयास कर रहा था. उसे आरपीएफ ने पकड़ लिया. घटना लखनऊ रेलवे क्रासिंग के पास की है जहां चेन पुलिंग के कारण ट्रेन चार मिनट तक रुकी रही. इस मामले में आरपीएफ कार्रवाई कर रहा है.
आरपीएफ के सूत्रों की माने तो होली में यात्रियों की अवैध डिमांड पूरी करने की सूचना पर प्रयागराज मुख्यालय से आयी विजिलेंस इंस्पेक्टर राहुल कुमार पांडेय व वीरेंद्र प्रसाद त्रिवेदी, सीनियर इंस्पेक्टर शैलेंद्र बहादुर सिंह ने औरैया के फफूंद रेलवे स्टेशन के पास स्वर्ण शताब्दी एक्सप्रेस में जांच शुरू की. इस दौरान ट्रेन सेंट्रल स्टेशन पहुंच चुकी थी. जांच में टीटीई अनुदीप के पास से 13,500 हजार रुपये दर्ज कैश से अधिक पाये गये.
हालांकि उस दौरान दूसरा टीटीई आनंद कुमार ने ट्रेन में बैग छूटने की बात कही. बताया जाता है कि उसने बैग वेटर को दे दिया था. लखनऊ फाटक रेलवे क्रासिंग के पास ट्रेन को चेन पुलिंग कर रोककर वह उतरा और पकड़ा गया. आरपीएफ सेंट्रल स्टेशन थाना प्रभारी बीपी सिंह ने मीडिया को दी जानकारी में बताया कि टीटीई ने चेन खींचने की बात स्वीकारी की है. वह नई दिल्ली से कानपुर सेंट्रल तक ड्यूटी में था. कानपुर सेंट्रल के स्टेशन निदेशक आशुतोष सिंह ने मीडिया को बताया कि विजिलेंस टीम ने जांच की है. आगे उसकी रिपोर्ट पर कार्रवाई होगी.