- 24 जुलाई को 14 :00 से 17:00 तक और 25 जुलाई की सुबह 8:00 बजे से शाम 5:00 होगी वोटिंग, फिर काउंटिंग
- अविभाजित दक्षिण पूर्व रेलवे के तीनों जोन में हो रहा मतदान, 1.52 लाख शेयर होल्डर 530 डेलीगेट का करेंगे चयन
KOLKATTA.रेलवे अर्बन बैंक चुनाव को लेकर चल रही उहापोह की स्थिति बुधवार 24 जुलाई 2024 की दोपहर में कोलकाता हाईकोर्ट का आदेश सामने आने के बाद पूरी तरह खत्म हो गयी. इसके साथ ही अविभाजित दक्षिण पूर्व रेलवे के तीनों जोनों (दक्षिण पूर्व रेलवे, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे और पूर्व तटीय रेलवे) में मतदान की प्रक्रिया दोपहर 2 बजे से शुरू हो गयी है. रेलवे यूनियनों के नेता अपने समर्थकों के साथ मोर्चें पर डटे हैं. रेलकर्मियों से मुद्दों के आधार पर समर्थन मांगा जा रहा है और अपने पक्ष में वोटिंग करने का अनुरोध किया जा रहा है.
एशिया की सबसे बड़ी रेलवे को-ऑपरेटिव सोसाइटी में लगभग 1.52 लाख शेयर होल्डर हैं. सोसाइटी पर शुरू से ही रेलवे मेंस यूनियन समर्थित डायरेक्टरों का नियंत्रण है. इसका अंतिम बार चुनाव 2010 में हुआ था, उसके बाद 2015 से चुनाव लंबित था. कोलकाता हाईकोर्ट के आदेश पर ही चुनाव की प्रक्रिया विलंब से शुरू की गयी थी. मतदान 24 और 25 जुलाई को निर्धारित थे. इस बीच 20 जुलाई 2024 को कोलकाता की अलीपुर कोर्ट ने मतदान पर रोक लगा दी थी. इसके बाद मामला कोलकाता हाई कोर्ट पहुंचा.
बुधवार को हाईकोर्ट ने चुनाव पर रोक का आदेश नहीं दिया. इससे रेलवे व अर्बन बैंक के संचालकों को कुछ राहत जरूर मिली लेकिन कोर्ट ने यह गाडइलाइन जरूर दिया कि मतदान के बाद अलीपुर कोर्ट यह तय करेगा कि प्रक्रिया में अनियमितता बरती गयी है अथवा नहीं. अगर चुनाव प्रक्रिया में अनियमितता बरती गयी है तो कोर्ट उसे लेकर आगे की कार्रवाई कर सकता है.
हालांकि हाईकोर्ट का आदेश सामने आने के बाद बुधवार 24 जुलाई से तीनों जोनों में मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. इसके लिए रेलवे के स्तर पर पहले से तैयारी कर ली गयी थी. रेलवे नेताओं की माने तो मतदान की काफी तेजी देखी गयी है. रेलकर्मियों ने बढ़-चढ़कर मतदान में हिस्सा लिया है. शाम पांच बजे तक तीनों जोन में मतदान शांतिपूर्ण रहा. इसमें रेलवे मेंस यूनियन, रेलवे मेंस कांग्रेस, एससीएसटी एसोसिएशन, एलआरएसए ने अपने डेलीगेट उतारा है.
अब आगे :: 530 डेलीगेट का होगा चयन, वे चुनेंगे 18 डायरेक्टर
अर्बन बैंक के चुनाव में 530 डेलीगेट का चयन होगा. डेलीगेट के चयन के बाद एजीएम की प्रक्रिया हाेगी. इसमें 530 में हर डेलीगेट 18 वोट देने के अधिकारी होंगे. इस तरह कुल 18 डायरेक्टर का चयन किया जायेगा. ये बोर्ड ऑफ डायरेक्टर कहे जायेंगे. इसके अलावा रेलवे की ओर से एक डायरेक्टर प्रतिनियुक्त किया जायेगा. जिसे फाइनेंस एडवाइजर कहां जायेगा.
इस तरह डायरेक्टरों की संख्या 19 हो जायेगी. यह चयन पांच साल के लिए होगा. इस प्रक्रिया के बाद दो वेलफेयर डायरेक्टर चुने जायेंगे. जिनका कार्यकाल एक साल को होगा. इन दोनों को एक साल में बदला जा सकेगा. इस तरह रेलवे अर्बन बैंक का संचालन कुल 21 डॉयरेक्टर करेंगे जो इसके विभिन्न गतिविधियों को संचालित करेंग.
रेलवे अर्बन बैंक चुनाव में यह भी जानें
- रेलवे अर्बन बैंक के चुनाव पर कोलकाता के अलीपुर न्यायालय ने लगायी रोक!
- कोलकाता हाईकोर्ट में आज होगी सुनवाई, मतदान की तैयारियों के बीच आदेश पर टिकीं नजरें
रेलहंट के TELEGRAME चैनल से जुड़ने के लिए क्लिक करें या QR पर स्कैन करें