JAMSHEDPUR : रेलवे मेंस यूनियन की आदित्यपुर शाखा की बैठक में 12 फरवरी को आयोजित पेंशन महापंचायत में मंडल संयोजक एमके सिंह और एआईआरएफ के वरीय उपाध्यक्ष शिवजी शर्मा सम्मानित करने का भी निर्णय लिया गया. इस मौके पर मिलन समारोह भी आयोजित होगा. इसमें स्थानीय प्रमुख भी आमंत्रित किये गये हैं.
पुरानी पेंशन योजना लागू करने की मांग को लेकर कई संगठनों का संयुक्त मंच सरकारी दबाव बनाने की रणनीति के तहत पेंशन महापंचायत का आयोजन कर रहा है. एआईआरएफ के महासचिव शिवगोपाल मिश्रा की पहल पर किये जा रहे महापंचायत में 10 फरवरी से 20 फरवरी तक विभिन्न जोन और मंडलों में कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. इसमें रेलकर्मियों से पुरानी पेंशन की मांग का पत्र लेकर राष्ट्रपति को भेजा जायेगा. इसी कड़ी में आदित्यपुर में 12 को पंचायत आयोजित की गयी है.
बैठक में गार्ड संजीव कुमार व वरीय ट्रेन प्रबंधक प्रमोद पाठक भी उपस्थित थे. शाखा अध्यक्ष एके महाकुड, सचिव राजेश कुमार, कोषाध्यक्ष मिश्रा जी, लोको पायलट एसके गिरि, एमके सिंह, अनिल कुमार, डीके राम सहायक लोको पायलट ए दास, रामउदय कुमार, अमित कुमार, राजेश रोशन, सक्सेना जी, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक शांता राव, राकेश कुमार बड़ी संख्या में रेलकर्मी बैठक में उपस्थित थे.