Jamshedpur. भारतीय रेलवे में ट्रेड यूनियनों की मान्यता के लिए आज चार दिसंबर से 6 दिसंबर तक 20 जोन में वोटिंग शुरू हो गयी है. दक्षिण पूर्व रेलवे के अंतर्गत टाटानगर में मतदान पांच केंद्रों पर होगा. यहां 4100 रेलकर्मी वोट डालेंगे. दक्षिण पूर्व रेलवे जोन में 78 हजार जबकि चक्रधरपुर मंडल में 22 हजार मतदाता हैं. चुनाव में जो भी यूनियन कुल मतदाता का 30 प्रतिशत या कुल वोटिंग का 35 प्रतिशत वोट हासिल करेगी, उसे मान्यता दी जायेगी. जोन में छह यूनियनें चुनाव मैदान में है. टाटानगर में कुल पांच जबकि आदित्यपुर में एक बूथ पर वोटिंग चल रही है.
रेलवे मेंस कांग्रेस ने 2007 में 42 प्रतिशत और 2013 में 46 प्रतिशत मत हासिल कर साउथ ईस्टर्न रेलवे जोन में स्थान सुनिश्चित कराया था. मतदान के बाद डिवीजनवार काउंटिंग होगी और परिणाम 12 दिसंबर की शाम पांच बजे तक आयेगा. रेलवे में 11 साल बाद ट्रेड यूनियन का चुनाव होने जा रहा है. राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित चुनाव में 12 लाख रेल कर्मचारी मतदान करेंगे. अब पांच संगठन इस चुनाव में हिस्सा ले रहे हैं. यह चुनाव हर 5 साल में होता है, लेकिन विभिन्न कारणों से 11 साल बाद हो रहा है. इससे पहले यह चुनाव वर्ष 2013 में हुआ था.
टाटानगर में यहां डाले जाएंगे वोट
- 1. इलेक्ट्रिक लोको शेड टाटानगर
- 2. कोचिंग डिपो ऑफिस (सीडीओ)
- 3. आइओडब्ल्यू लैंड
- 4. आइओडब्ल्यू वेस्ट
- 5. वरीय अनुभाग अभियंता विद्युत (जनरल-सेकेंड इंट्री गेट के पास)
बैलेट बॉक्स के लिए बने स्ट्रांग रूम
ट्रेड यूनियन चुनाव को लेकर चक्रधरपुर रेल मंडल में पांच स्ट्रॉन्ग रूम बनाये गये हैं. झारसुगुड़ा में दपू रेलवे मिक्सड हाइस्कूल, राउरकेला में सब-ऑर्डिनेट रेस्ट रूम, चक्रधरपुर में एसइ रेलवे मिक्सड हायर सेकेंड्री स्कूल, टाटानगर में एसइ रेलवे मिक्सड हाइ स्कूल व डांगुवापोसी में सब-ऑर्डिनेट रेस्ट रूम को स्ट्रॉन्ग रूम व रिसिविंग सेंटर बनाया गया है. यहां पर बैलेट बॉक्स को सुरक्षित रखा जायेगा. सभी बूथों में एक-एक व स्ट्रॉन्ग रूम में 12-12 घंटे की ड्यूटी में आरपीएफ जवान प्रतिनियुक्त होंगे.
जोन में छह यूनियनें है मैदान में
- साउथ इस्टर्न रेलवे मेंस कांग्रेस (SERMC)
- साउथ इस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन(SERMU)
- दक्षिण-पूर्व रेलवे मजदूर संघ (DPRMS)
- स्वतंत्र रेलवे बहुजन कर्मचारी यूनियन (SRBKU)
- साउथ इस्टर्न रेलवे तृणमूल कांग्रेस (SERMTC)
- स्वतंत्र रेलवे बहुजन कर्मचारी यूनियन (SRBKU)