JAMSHEDPUR. स्वतंत्र रेलवे बहुजन कर्मचारी यूनियन ने रेलवे ट्रेड यूनियन चुनाव में बेहतर प्रदर्शन का दावा किया है. पहली बार यूनियन चुनाव में उतरी SRBKU के जोनल सदस्य सह मंडल उपाध्यक्ष निकसन कुमार ने बयान जारी कर कहा कि अंतिम समय में AILRSA और AIRTU के डिविजन व जोनल वाइज समर्थन से बदले माहौल का फायदा उसकी यूनियन को मिलेगा.
स्वतंत्र रेलवे बहुजन कर्मचारी यूनियन ओनली OPS, रिटायर्ड रेल नेता वाले यूनियनों और निजीकरण के खिलाफ मुख्य मुद्दों को लेकर मैदान में उतरी थी. युवा नेतृत्व और युवा शक्ति के अलावा चक्रधरपुर डिविजन समेत SER जोन में कॉपी-पेन चुनाव चिन्ह का जलावा मतदान में दिखेगा. SRBKU ने यह भी दावा किया कि टाटानगर सबडिविजन में वह सबसे अच्छी स्थिति में है. यहां कुल मतदान का 60% तक SRBKU को मिलना तय है.
मंडल उपाध्यक्ष निकसन कुमार ने कहा कि CKP डिविजन में सभी विभागों के मान्यता प्राप्त पूर्व यूनियनों के प्रति नकारात्मक रुख और बिल्कुल अंतिम समय में AILRSA और AIRTU में असमंजश की स्थिति का पूरा फायदा SRBKU को मिल रहा है. CKP डिविजन में शीर्ष स्थान में रहने की स्थिति में वे लोग हैं और SER जोन में भी बहुत मजबूती के साथ सामने आयेंगे.
निकसल कुमार ने SRBKU को मिले समर्थन के लिए रेलकर्मियों का आभार जताया है.
प्रेस विज्ञप्ति