- रेलवे यूनियन चुनाव में OPS नहीं बन सका मुद्दा, UPS पर सहमति जताने वाले संगठन फिर से सत्ता पर काबिज
KOLKATTA/NEW DELHI. रेलवे ट्रेड यूनियन चुनाव के परिणाम दक्षिण पूर्व रेलवे में अप्रत्याशित रहे हैं. यहां बेहतर प्रदर्शन के बावजूद (NFIR) समर्थित रेलवे मेंस कांग्रेस (SERMC) की दौड़ से बाहर हो गयी है. दक्षिण पूर्व रेलवे जोन में अप्रत्याशित प्रदर्शत करते हुए AIRF समर्थित रेलवे मेंस यूनियन ने जीत का परचम लहराया है और यूनियन (SERMU) 37.511 फीसदी वोट पाने के साथ ही जोन की मान्यता हासिल करने में सफल रही हैं. जीएम अनिल कुमार मिश्रा ने SERMU की मान्यता की अधिसूचना जारी कर दी है.
रेलवे ट्रेड यूनियन के चुनाव दिसंबर 4, 5 और 6 दिसंबर को हुए थे. इसका परिणाम 12 दिसंबर 2024 बुधवार को सामने आ गया. चुनाव में अलग-अलग जोन में विभिन्न यूनियनों ने बढ़त हासिल की है. राष्ट्रीय स्तर पर अब तक जो परिणाम सामने आये है उसके अनुसार कहीं AIRF तो कहीं NFIR आगे हैं. हालांकि पूरे रेलवे में भारी बहुमत के साथ शिवगोपाल मिश्रा की अगुवाई वाली AIRF ने अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज करायी है. इस चुनाव में सबसे बड़ी बात यह रही कि OPS (पुरानी पेंशन) मुद्दा नहीं रह गया. UPS पर सहमति जताने वाले संगठन ही सत्ता पर काबिज हुए है.
दपू रेलवे मेंस यूनियन को जीत के बाद चक्रधरपुर में विजय जुलूस निकाला और नारेबाजी की. यूनियन के मंडल संयोजक एमके सिंह के अपनी जीत को रेलकर्मियों की जीत बताया और कहा कि उनका प्रयास होगा कि जो विश्वास रेलकर्मियों ने उनके ऊपर जताया है उसपर वह खरा उतरने का प्रयास करेंगे. उन्होंने जाने में एकमात्र यूनियन चुने जाने पर कहा कि इस तरह SERMU का दायित्व बढ़ा है. अब उनकी जबावदेही भी बढ़ गयी है. SERMC के मान्यता से दूर रहने के सवाल पर मंडल संयोजक एमके सिंह ने कोई टिप्पणी करने से इंकार करते हुए कहा कि रेलकर्मियों ने खुद ही यह तय कर दिया है कि उनका नेतृत्व किसे करना चाहिए.
16 जोन, मेट्रो रेलवे व RCF/CLW में मान्यता की स्थिति
- NR- AIRF NFIR
- SER-. AIRF
- ER -. AIRF. NFIR
- ECR -. ECREU
- NER – IREU
- NWR – NFIR. AIRF
- WR. -. NFIR. AIRF
- WCR. – NFIR
- SECR – NFIR
- SCR – AIRF. NFIR
- SR -. AIRF. DREU (communist)
- SWR -. AIRF
- ECoR – AIRF NFIR
- NF. -. NFIR. AIRF
- CR. – NFIR. AIRF
- NCR – NFIR. AIRF
- RCF. – IREU
- CLW – IREU
- Metro. AIRF