आंध्र प्रदेश में दक्षिण मध्य रेलवे के गुंतकल डिवीजन के नंदलूर-राजमपेटा खंड पर पटरियों को क्षेत्र में लगातार बारिश और इसके कारण भारी बाढ़ के कारण नुकसान हुआ है. इस कारण कई ट्रेनों को डायवर्ट, रद्द और आंशिक रूप से रद्द कर दिया गया है. इसके सूची नीचे उपलब्ध है.