PRAYAGRAJ. आरपीएफ प्रयागराज की टीम ने पर्सनल आईडी पर रेलवे टिकट बनाकर बेचने वाले दलाल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. घटना प्रयागराज की है. यहां एक दलाल ने 88 आईडी बना रखी थी. वह त्योहारी सीजन में लोगों को रेलवे की टिकट बनाकर बिक्री करता था.
आरपीएफ न मुख्यालय की मदद से सर्विलांस पर दलाल को पकड़ा. उसे जेल भेज दिया गया है. आरपीएफ की ओर से बताया गया कि ‘ऑपरेशन उपलब्ध ’ अभियान के तहत चकिया, जीटीबी नगर, थाना खुल्दाबाद से इमरान को उसकी दुकान से पकड़ा गया.
उसके पास पूर्व और बाद के टिकटों के अलावा कंप्यूटर आदि जब्त किये गये हैं. यह अभियान आरपीएफ प्रभारी शिव कुमार सिंह के अगुवाई वाली टीम ने चलाया. इसमें एसआई गौरव के नेतृत्व वाली टीम खुल्दाबाद में दुकान तक पहुंची और कार्रवाई कर उसे पकड़ा.
आरपीएफ की ओर से बताया गया कि इमरान ने अलग-अलग नाम से 88 यूजर आईडी बना रखी थी. नियमों के अनुसार एक आईडी पर छह टिकट ही माह में बनाये जा सकते हैं. इमरान विभिन्न आईडी से तत्काल / रिजर्वेशन टिकट निकालकर अधिक पैसे लेकर आम यात्रियों को अवैध रूप से बेचता था.
किसी भी खबर में सूचना अथवा टिप्पणी का स्वागत है, आप अपनी प्रतिक्रिया अथवा सूचना/खबरें मेल railnewshunt@gmail.com या वाट्सएप 9905460502 पर भेज सकते हैं.