नई दिल्ली. रेलवे 21 सितंबर से क्लोन ट्रेनों की शुरुआत कर रहा है. कोरोना को लेकर रेगुलर ट्रेनों का परिचालन बंद करने के बाद विशेष ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा था. विशेष ट्रेनों में यात्रियों की वेटिंग लिस्ट को देखने हुए रेलवे ने क्लोन ट्रेनों को चलाने की योजना बनायी जिसे अब आज से अमल में लाया जा रहा है. अभी 20 जोड़ी ट्रेनें चलाई जाएंगी. ये ट्रेनें व्यस्त मार्ग वाले खास मार्ग पर ही चलेंगी. दिलचस्प बात यह है कि सभी क्लोन ट्रेनों में किराया हमसफर की तर्ज पर वसूला जायेगा. लखनऊ से नई दिल्ली के बीच चलने वाली ट्रेन में किराया जनशताब्दी की तर्ज पर वसूला जायेगा.
यह भी पढ़ें : 21 सितंबर से चलेंगी क्लोन ट्रेनें, 20 जोड़ी ट्रेनों को चलाने की सूची जारी
रेलवे का दावा है कि इस पहल से यात्रियों को आसानी होगी और उन्हें कंफर्म टिकट पर यात्रा करने का अवसर मिलेगा. विशेष ट्रेनों के पीछे चलने वाली क्लोन ट्रेनों में सिर्फ कंफर्म टिकट ही मिलेगा. अभी विशेष व्यस्त व लंबी सूची वाले इन मार्गों को क्लोन ट्रेनों को चलाने के लिए चुना गया है जिनमें किराया यात्रियों को रेगुलर ट्रेनों से अधिक देना होगा. इस तरह रेलवे रेगुलर ट्रेनों को बंद कर विशेष व क्लोन ट्रेनों के नाम पर यात्रियों को सुविधा देने का दावा करने के साथ ही जेब काटने की पूरी तैयारी कर रही है.
प्रस्तावित क्लोन ट्रेनें
1. सहरसा से नई दिल्ली – नई दिल्ली से सहरसा
2. राजगीर से नई दिल्ली – नई दिल्ली से राजगीर
3. दरभंगा से नई दिल्ली – नई दिल्ली से दरभंगा
4. मुजफ्फरपुर से दिल्ली – दिल्ली से मुजफ्फरपुर
5. राजेंद्र नगर से नई दिल्ली – नई दिल्ली से राजेंद्र नगर
6. कटिहार से दिल्ली – दिल्ली से कटिहार
7. न्यू जलपाईगुड़ी से अमृतसर- अमृतसर से न्यूजलपाई गुड़ी
8. जयनगर से अमृतसर – अमृतसर से जयनगर
9. वाराणसी से नई दिल्ली – नई दिल्ली से वाराणसी
10. बलिया से दिल्ली – दिल्ली से बलिया
11. लखनऊ से नई दिल्ली – नई दिल्ली से लखनऊ
12. सिकंदराबाद से दानापुर – दानापुर से सिकंदराबाद
13. वास्को से निजामुद्दीन – निजामुद्दी से वास्को
14. बेंगलुरू से दानापुर – दानापुर से बेंगलुरू
15. यशवंतपुर से निजामुद्दीन – निजामुद्दीन से यशवंतपुर
16. अहमदाबाद से दरभंगा – दरंभगा से अहमदाबाद
17. अहमदाबाद से दिल्ली – दिल्ली से अहमदाबाद
18. सूरत से छपरा – छपरा से सूरत
19. बांद्रा से अमृतसर – अमृतसर से बांद्रा
20. अहदाबाद से पटना – पटना से अहमदाबाद