New Delhi. भारतीय रेलवे में जल्द ही बंपर वैकेंसी आने वाली है. ये नियुक्तियां स्टेशन मास्टर, टिकट सुपरवाइजर, टिकट क्लर्क, गार्ड, क्लर्क और अन्य पदों के लिए होगी, रेलवे के तरफ से एक कैलेंडर लागू किया गया है. इसके तहत अब हर साल 3 महीने पर नियुक्ति के लिए विज्ञापन जारी होगा. इस बात के लिए रेलवे भर्ती बोर्ड और रेलवे भर्ती सेल कार्यालयों को भी निर्देश दिए गए हैं.
रेलवे की इस वैकेंसी में पश्चिम जोन के लिए वैकेंसी सबसे ज्यादा है. बता दें कि पूर्व मध्य जोन के लिए 247 पद हैं, मध्य जोन के लिए 1243 पद, पूर्व तटीय जोन के लिए 778 पद, पूर्व के लिए 1079 पद, उत्तर मध्य के लिए 616 पद, पूर्वोत्तर के लिए 246 पद, उत्तर सीमांत के लिए 773 पद, उत्तर के लिए 816 पद, उत्तर पश्चिम के लिए 180 पद, दक्षिण मध्य के लिए 332 पद , दक्षिण पूर्व के लिए 542 पद, दक्षिण तटीय के लिए 1046 पद, दक्षिण के लिए 819 पद, दक्षिण पश्चिम के लिए 555 पद , पश्चिम मध्य के लिए 156 पद, और पश्चिम जोन के लिए 1302 पदों पर नियुक्ति होगी.
रेलहंट के TELEGRAME चैनल से जुड़ने के लिए क्लिक करें या QR पर स्कैन करें