Connect with us

Hi, what are you looking for?

Rail Hunt

न्यूज हंट

रेलमंत्री अचानक पहुंच गये AGRA CANTT स्टेशन, यात्री से पूछा … कितने में ली पानी की बोतल

  • रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने ग्वालियर में रेलवे की कई परियोजनाओं का निरीक्षण किया

AGRA. रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव सोमवार 21 अगस्त की को अचानक आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर पहुंच गए. प्लेटफार्म पर यात्रियों के बीच रेलमंत्री की मौजूदगी से लोग हक्के-बक्के रह गये. रेलमंत्री ने सहज भाव से यात्रियों से फीड बैक लेना शुरू किया. पानी की बोतल लेकर खड़ी लड़की से पूछा… कितने में लिया. उन्होंने बच्ची का दुलारा. रेलमंत्री के इस सहज व्यवहार से यात्री अचंभित रह गये.

स्टेशन पर रेलमंत्री की मौजूदगी की सूचना मिलते ही भागे-भागे रेल अधिकारी पहुंचने लगे. गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया. करीब 15 मिनट तक रेलमंत्री आगरा कैंट स्टेशन पर रहे और अपने विशेष ट्रेन में सवार होकर दिल्ली को रवाना हो गए. रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव सोमवार शाम को विशेष ट्रेन से दतिया से दिल्ली लौट रहे थे. उत्तर मध्य रेलवे के जीएस सतीश कुमार भी उनके साथ थे.

रेलमंत्री का स्वागत करते डीआरएम

शाम लगभग 6 बजकर 30 मिनट पर उनकी ट्रेन आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर पहुंची थी. उत्तर मध्य रेलवे के जीएस सतीश कुमार भी उनके साथ थे. रेलमंत्री अचानक स्टेशन पर उतरकर यात्रियों के बीच चले गये और उनसे साफ सफाई, स्टेशन पर खान-पान सामग्री की दर आदि के बारे में पूछने लगे. हालांकि उनका विशेष फोकस पानी की बोतल के दर को लेकर था.

सूचना मिलते ही डीआरएम तेज प्रकाश अग्रवाल, स्टेशन मैनेजर राजेंद्र सिंह, सीटीआई, सीसीआई, आरपीएफ के अधिकारी भागे-भागे स्टेशन पर पहुंचे. हालांकि यात्रियों से फीडबैक लेने के बाद रेलमंत्री सीधे दिल्ली के लिए रवाना हो गए. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि यात्रियों के फीडबैक से रेलमंत्री काफी संतुष्ट नजर आये.

ग्वालियर में निरीक्षण करते रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव

इससे पहले रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने ग्वालियर में रेलवे की कई परियोजनाओं का निरीक्षण किया. रेलमंत्री ने स्टेशन पर यात्री सुविधाओं की स्थिति को देखा और संचालन करने वाले लोगों से बात भी की. उन्होंने गुणवत्ता व स्तरीय सेवा देने की बात कही. रेलमंत्री ने स्टेशन परिसर, निर्माणाधीन योजनाओं को भी देखा.

किसी सूचना अथवा टिप्पणी का स्वागत है, आप हमें मेल railnewshunt@gmail.com या वाट्सएप 9905460502 पर अपनी प्रतिक्रिया भेज सकते हैं.

टेलीग्राम चैनल से जुड़े : TELEGRAM/RAILHUNT

वाट्सएप ग्रुप से जुड़ें, क्लिक करें : RAILHUNT

Spread the love
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

ताजा खबरें

You May Also Like

रेल यात्री

RAC के यात्रियों के साथ बड़े गोलमाल की आशंका, रेलवे के सिस्टम पर भी उठ रहे सवाल  PATANA. राजेन्द्र नगर स्टेशन से नई दिल्ली...

रेलवे जोन / बोर्ड

नई दिल्ली रेलवे बोर्ड में मिलेगा कार्यालय एवं सीनियर ऑफिसर्स के साथ इनफॉर्मल मीटिंग की सुविधा  NEW DELHI. भारतीय रेलवे मजदूर संघ को रेलवे...

रेलवे जोन / बोर्ड

रेलवे बोर्ड की किसी भी गाइड लाइन को नहीं मानता दानापुर का अभियंत्रण विभाग  तबादला आदेश जारी होने के बाद ताबड़तोड़ बनाये बिल-बाउचर जांच...

रेल यात्री

पुणे-दानापुर एक्सप्रेस 12149 की घटना, जबलपुर में कोच जांच के दौरान हुआ खुलासा, पूछताछ जारी  JABALPUR. जबलपुर में कोच की जांच के दौरान एक...