नई दिल्ली. रेलवे बोर्ड के सचिव पद से रंजनेश सहाय की छुट्टी कर दी गयी है. रेलवे बोर्ड के संयुक्त सचिव/राजपत्रित एसके अग्रवाल ने 22 जनवरी को जारी आदेश में रंजनेश सहाय की जगह रेलवे बोर्ड के प्रिंसिपल एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर/इंफ्रास्ट्रक्चर रह चुके वरिष्ठ आइआरटीएस अधिकारी सुशांत कुमार मिश्रा को सेक्रेटरी, रेलवे बोर्ड बनाने की सूचना जारी की है.
बताया जाता है कि रेलमंत्री पीयूष गोयल को रंजनेश नहीं भा रहे थे. उनके कार्यों से कई बार मंत्री को स्वयं को बेबश महसूस कर रहे थे क्योंकि कामकाज में उन्होंने कई जगह मंत्री व चेयरमैन के बाद स्वयं को बड़ी शक्ति के रूप में स्थापित कर लिया था. यही रेलमंत्री की आंखों की किरकिरी बन गया और उन्हें बाहर का रास्ता दिखाने की तैयारी कर ली गयी थी. समय आते ही उन्हें चलता भी कर दिया गया.
उनके स्थान पर सुशांत कुमार मिश्रा को लाया गया है जो मंत्री के करीबी बताये जाते है. बताया जाता है कि सहाय पूर्व चेयरमैन लोहानी से लेकर रेल राज्यमंत्री मनोज कुमार के भी करीबियों में शामिल थे. दिलचस्प है कि लंबे समय से जुगाड़ तंत्र के माध्यम से बेहतर पदों पर रहने वाले रंजनेश सहाय कभी डीआरएम या एचओडी अथवा पीएचओडी भी नहीं रहे है. ऐसे में रेलवे बोर्ड से उनका चलता कर दिया जाना कई अधिकारियों के लिए बड़ा सबक हो सकता है.