सेंट्रल रेलवे के मुंबई डिवीजन अंतर्गत कालू नदी के ब्रिज पर खड़ी 11059 गोदान एक्सप्रेस के पीछे से दूसरे डिब्बे में हुई चेन पुलिंग को पुट राइट करने वाले सहायक लोको पायलट सतीश कुमार की सभी ओर सराहना हो रही है. ट्रेन के पुल पर खड़े होने के बाद चेन पुलिंग के लिए सतीश कुमार द्वारा किये गये प्रयास का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लगातार लोगों ने कार्य की सराहना की.
Dedication!
Rectifying ‘Chain Pull’ brake on the bridge. pic.twitter.com/L6VgOfjCeq
— Ashwini Vaishnaw (@AshwiniVaishnaw) May 7, 2022
इस पर मुंबई के डीआरएम शलभ गोयल ने सतीश कुमार को 1000 रुपये का नकद पुरस्कार के साथ प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. इसके बाद रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने अपने ट्वीट में वीडियो को री-ट्वीट किया है. उन्होंने एक मात्र शब्द से लोको पायलट के कठित की सराहना “समर्पण” लिखकर की है. हालांकि वीडियो और सूचना वायरल होने के बाद कई रेलकर्मियों ने स्पष्ट किया कि यह कार्य गार्ड का था जबकि उसने लोको पायलट के आने का इंतजार कर अपनी ड्यूटी पूरी नहीं की, इसके लिए उन्हें भी दंडित किया जाना चाहिए.
Railway Minister described the work of the loco pilot who put right the chain pulling on the bridge as ‘dedication’