- ग्वालियर का रेलमंत्री ने किया औचक निरीक्षण, कहा – हेरिटेज स्टेशन को उसी लुक में डेवलप किया जा रहा
GWALIOR. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnav) सोमवार को अचानक ग्वालियर पहुंच गये. यहां उन्होंने 500 करोड़ की लागत से हो रहे रीडेवलप कार्य का निरीक्षण किया. उन्होंने चल रहे काम पर संतोष जताया. Railway Minister अश्विनी वैष्णव ने कहा कि ग्वालियर एक हेरिटेज रेलवे स्टेशन है. इसे हेरिटेज लुक में ही रीडिवेलपमेंट किया जा रहा है. रिव्यू करने के बाद मैं कह सकता हूं कि मैं काम से संतुष्ट हूं. वहीं दतिया में रेलमंत्री ने कहा कि एक साल में वंदे भारत का स्लीपर वर्जन बनकर तैयार हो जाएगा. ट्रायल के बाद इसे चलाया जायेगा.
अश्विनी वैष्णव ने कहा कि ग्वालियर का रेलवे स्टेशन एयरपोर्ट की तरह बन रहा है, इसे सर्व सुविधा युक्त अत्याधुनिक रेलवे स्टेशन बनाया जायेगा. यहां दो प्लेटफार्म भी बनाये जा रहे हैं जो आने वाले समय में यात्रियों की क्षमता के अनुसार है. मंत्री ने कहा कि नई रेलवे लाइन पर तेजी से काम चल रहा है. 28 किलोमीटर रायरू से सुमावली तक रेलवे ट्रैक पूरा हो चुका है. सीआरएस इंस्पेक्शन जल्द किया जायेगा.
अश्विनी वैष्णव, रेलमंत्री
पिछले नौ सालों के दौरान देश में 25 हजार किमी नई रेल लाइन बिछायी गयी. पिछले साल में पांच हजार किमी नई रेल लाइन का निर्माण हुआ है. इंजन व एलएचबी कोचों की संख्या लगातार बढ़ाई जा रही है. इससे आने वाले दो-तीन सालों में रेलवे ऑन डिमांड ट्रेनों का संचालन कर सकेगा.
अश्विनी वैष्णव, रेलमंत्री
रेलमंत्री ने कहा कि ग्वालियर से श्योपुर के बीच चलने वाली रियासत कालीन नैरोगेज ट्रेन को हेरीटेज ट्रेन को खास रंग देने पर विचार किया जायेगा. इससे पहले दतिया पहुंचे रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने नयी घोषणा की. उन्होंने कहा कि जल्द ही वंदे भारत एक्सप्रेस का स्लीपर वर्जन लांच किया जाएगा. इससे लंबी दूरी के यात्रियों को आरामदायक सफर की सुविधा मिलेगी.
दतिया स्टेशन के निरीक्षण के बाद रेलमंत्री ने मां पीतांबरा के दर्शन किए. कहा कि एक साल में वंदे भारत का स्लीपर वर्जन बनकर तैयार हो जाएगा. ट्रायल के बाद इसे चलाया जायेगा. रेल मंत्री ने झांसी और ग्वालियर स्टेशन को विश्वस्तरीय बनाने की बात भी कही. दातिया में उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक सतीश कुमार, डीआरएम दीपक कुमार सिन्हा, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक अखिल शुक्ला, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक शशिकांत त्रिपाठी, पीआरओ मनोज कुमार सिंह आदि अधिकारी मौजूद थे.
किसी भी खबर में सूचना अथवा टिप्पणी का स्वागत है, आप अपनी प्रतिक्रिया अथवा सूचना/खबरें मेल railnewshunt@gmail.com या वाट्सएप 9905460502 पर भेज सकते हैं.
टेलीग्राम चैनल से जुड़े : TELEGRAM/RAILHUNT
वाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें : RAILHUNT