- कर्मचारियों के दुख-सुख में साथ खड़े रहेंगे, चुनौतियों का मिलकर करेंगे सामना : एमके सिंह
JAMSHEDPUR : राजधानी एक्सप्रेस से चार दिसंबर 2022 को टाटानगर (Tatanagar) पहुंचे दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस यूनियन के नये मंडल संयोजक एमके सिंह का स्टेशन पर विजेता की तरह स्वागत किया गया. बड़ी संख्या में रेलकर्मी रंग-गुलाल एवं बैंड बाजा के साथ तथा फूल-माला लेकर वहां पहले से उपस्थित थे. स्टेशन से मेंस यूनियन कार्यालय तक पटाखा फोड़ते हुए नारेबाजी के बीच उन्हें लाया गया. स्टेशन परिसर मेस यूनियन जिंदाबाद, कामरेड एमके सिंह जिंदाबाद के नारों से गूंज रहा था.
इस मौके पर आयोजित स्वागत समारोह में एमके सिंह ने कहा कि वह वादा करते हैं कि सभी कर्मचारियों के दुख-सुख में साथ खड़े मिलेंगे. उन्होंने कहा कि रेल कर्मियों की आने वाला समय बहुत चुनौतीपूर्ण है. इसलिए सभी को एकता बनाये रखना होगा. बताया कि 29 तारीख को ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन का अधिवेशन पूरी में हुआ जिसमें महामंत्री शिव गोपाल मिश्रा ने न्यू पेंशन स्कीम, प्राइवेटाइजेशन को बड़ी चुनौती बताया है. इसके लिए हमें तैयार रहना होगा. इस मौके पर एक स्वर में रेलकर्मियों ने एमके सिंह के साथ खड़े रहने का नारा लगाया.
लोको पायलट एमके सिंह नई दिल्ली से राजधानी एक्प्रेस से टाटानगर पहुंचे थे. मंडल से पत्र जारी होने के बाद वह पहली बार टाटानगर आये तो उनका भव्य स्वागत किया गया. अबीर-गुलाल के बीच लड्डू बांटकर खुशी का इजहार किया गया. इस मौके पर कामरेड शिव जी शर्मा वरीय उपाध्यक्ष एआईआरएफ, मो. फरीद मुकेश सिंह, आदित्यपुर के शाखा सचिव राजेश कुमार, टाटा ब्रांच सचिव संजय सिंह, टाटा टू ब्रांच सचिव संजय सिंह, एमपी गुप्ता, एसके गिरि, मदन झा, भीम, जेपी, परमानंद मिश्रा, गोपाल कर, एनके शर्मा, अनिल एम. पी. गुप्ता समेत बड़ी संख्या में रेलकर्मी उपस्थित थे.
प्रेस रिलीज़
#CKPDIVISION #SER #RAILWAYMENSUNIOUN #DIVCOORDINATER