JAMSHEDPUR : दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस यूनियन की और से संविधान दिवस का आयोजन किया गया. आदित्यपुर में यूनियन की शाखा और इंजीनियरिंग विभाग में आयोजित कार्यक्रम में 26 नवंबर 1949 को संविधान सभा द्वारा भारत के संविधान को अपनाये जाने और 26 जनवरी 1950 को लागू होने पर चर्चा की गयी. बताया गया कि सामाजिक, न्याय और अधिकारिता मंत्रालय ने 19 नवंबर 2015 को सूचित किया था, कि भारत सरकार ने नागरिकों के बीच संवैधानिक मूल्यों को बढ़ावा देने के लिए 26 नवंबर को प्रतिवर्ष संविधान दिवस’ के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया.
कार्यक्रम में भारतीय रेलवे में संविधान दिवस पर डॉ आंबेडकर के योगदान को याद किया गया. इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शाखा के सचिव राजेश कुमार कार्यकारी अध्यक्ष मुकेश सिंह, अध्यक्ष एबके महापुर सहित काफी संख्या में रेलवे कर्मी उपस्थित थें . उस अवसर पर बताया गया कि पुरी में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय अधिवेशन में चक्रधरपुर रेल मंडल से बड़ी संख्या में रेलकर्मी भाग लेगे. राष्ट्रीय सम्मेलन दिनांक 29,30 व 1 दिसंबर तक चलेगा. सभा में एसके गिरि, राजकुमार अरुण श्रीवातस्व, ओपी मिश्रा आदि रेलकर्मी उपस्थित थे.
#ConstitutionDay #IndianRailway