JAMSHEDPUR : नए साल के अवसर पर दक्षिण पूर्व रेलवे मेल यूनियन ने टाटानगर में लिट्टी चोखा सह मिलन सामारोह का आयोजन किया. इस मौके पर रेलकर्मियों के लिए एक नयी विचारधारा को मजबूती देने का प्रयास यूनियन नेताओं ने किया. मंडल काे-आर्डिनेटर काॅ एमके सिंह ने युवाओं की एक मजबूत टीम तैयार करने की बात पार्टी में कही. हालांकि लिट्टी-चोखा पार्टी को रेलवे मेंस यूनियन का चुनावी रणनीतिक आगाज भी माना जा रहा है. इससे पहले 4 जनवरी को जोरुली में रेलकर्मियों से मिलन कार्यक्रम किया गया था. इसके ठीक बाद टाटानगर शाखा – I में आयोजित लिट्टी-चोखा पार्टी से यूनियन नेताओं ने सक्रियता का संकेत दिया है.
यूनियन नेताओं ने लिट्टी चोखा पार्टी सह मिलन समारोह में लोको शेड के सीनियर डीईई, एआरएम, स्टेशन डायरेक्टर, सीएमएस, टाटा, सीडीओ एईएन समेत दूसरे अधिकारियों को आमंत्रित कर कर्मचारी मुद्दों पर प्रबंधन के साथ सक्रिय भागीदारी व समन्वय देने का भी संकेत दिया. यही नहीं लिट्टी चोखा पार्टी की इस सियायत में सामाजिक और राजनीतिक लोगों की मौजूदगी भी चर्चा का केंद्र बनी रही. हालांकि कॉमरेडों की यूनियन पार्टी में कांग्रेस जिला अध्यक्ष की मौजूदगी की भी चर्चा खूब हुई.
कांग्रेस जिलाध्यक्ष आनंद बिहारी दूबे ने इस मौके पर उपस्थित होकर रेलकर्मियों का हौसला बढ़ाया. काॅ शिव जी शर्मा की अगुवाई वाली इस पार्टी में एसके गिरि, एके फरीद , एमपी० गुप्ता, संजय सिंह, एफके शिव, मुकेश सिंह, रवि कुमार, एके सिंह, मदन झा, राव, मदेशा राव एमके सिंह, बाबू समेत अन्य लोग सक्रिय दिखे. यूनियन की लिट्टी पार्टी के रेलवे यूनियनों में सियासी सरगर्मी तेज होने की संभावना बनने लगी है. यह सब ऐसे समय में हो रहा है जब रेलवे यूनियनों की चुनाव को लेकर प्रबंधन स्तर पर वार्ता चल रही है.