- रेलवे यूनियनों के चुनाव से पहले संठगन की मजबूत पर केंद्रीय नेताओं ने लगाया जोर, भरे जा रहे रिक्त पद
- मेंस यूनियन में अनुभवी नेताओं की कमी को दूर करने का प्रयास, नेताओं रिटायर होने से कई अहम हैं खाली
आद्रा. दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस यूनियन की द्विवार्षिक आम बैठक BGM में चक्रधरपुर मंडल रनिंग शाखा के सचिव एमके सिंह को सीओबी में शामिल करने की घोषणा की गयी. उन्हें केन्द्रीय सहायक सचिव बनाया गया है. उनके साथ दीपक कुमार को भी सीओबी में शामिल किया गया है. नयी प्रक्रिया को रेलवे मेंस यूनियन को मजबूत करने और आने वाले समय में रिक्त होने वाले पदों पर जरूरी तैनाती के रूप में देखा जा रहा है. एमके सिंह अभी चक्रधरपुर मंडल में मेंस यूनियन के मंडल रनिंग ब्रांच के सचिव हैं. इन्हें मंडल को-ऑर्डिनेटर का सशक्त दावेदार माना जा रहा है. यहां वर्तमान को-ऑर्डिनेटर जवाहरलाल सेवानिवृत्त हो चुके हैं जो अतिरिक्त महासचिव की भूमिका भी निभा रहें. टाटानगर स्टेशन पर सहयोगियों ने एमके सिंह को नयी जिम्मेदारी मिलने पर स्वागत किया. एमके सिंह को शिवजी शर्मा का नजदीकी माना जाता है.
रविवार 11 सितंबर 2022 को आद्रा के जेएन विश्वास भवन में आयोजित बीजीएम में यूनियन नेताओं ने संगठन से लेकर चुनाव तैयारियों पर गहन मंथन किया. वर्तमान में यूनियन की मान्यता पर ग्रहण लगा हुआ है लेकिन अब यूनियन नेता आने वाली चुनाव को लकर संगठन की मजबूती पर जोर दे रहे हैं. आल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के उपाध्यक्ष कामरेड गौतम मुखर्जी ने कहा कि रेलवे कर्मचारियों के लिए आने वाले समय चुनौती भरा होगा. सरकार निजीकरण की ओर कदम बढ़ा रही हैं जिसे आल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के महासचिव शिवगोपाल मिश्रा ने सफल नहीं होने देने की घोषणा की है. गौतम मुखर्जी ने कहा कि रेल बचाना है तो हम सभी को एकता का परिचय देते हुए संघर्ष के लिए तैयार रहना होगा.
रेलवे कर्मचारियों के लिए आने वाले समय चुनौती भरा होगा. सरकार निजीकरण की ओर कदम बढ़ा रही हैं जिसे आल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के महासचिव शिवगोपाल मिश्रा ने सफल नहीं होने देने की घोषणा की है. रेल बचाना है तो एकता के साथ संघर्ष के लिए तैयार रहना होगा. कामरेड गौतम मुखर्जी, उपाध्यक्ष, AIFF
बैठक में दक्षिण पूर्व रेलवे के सभी मंडलों से शाखा सचिव, अध्यक्ष, कैशियर ने भाग लिया. महामंत्री आशीष मुखर्जी ने रेलवे तथा यूनियन की उपलब्धियों की जानकारी दी और दो वर्षों का लेखा-जोखा रखा. बीजीएम में बजट भी रखा गया. इसका सभी डेलीगेट ने समर्थन किया. आल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के उपाध्यक्ष कामरेड गौतम मुखर्जी की मौजूदगी में केन्द्रीय समिति के रिक्त पदों पर तैनाती की स्वीकृति दी गयी. चक्रधरपुर मंडल रनिंग शाखा सचिव एम के सिंह को केन्द्रीय सहायक सचिव का पद दिया गया है. एमके सिंह ने अपने सम्बोधन में केन्द्रीय पदाधिकारियों को इस जिम्मेदारी के लिए धन्यवाद दिया औ कहा कि वह मंडल के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को साथ लेकर इसका निर्वाह करेंगे. उन्होंने कहा कि एकता में बल है और वह इसे जमीन पर उतारने का भरसक प्रयास करेंगे.
केन्द्रीय पदाधिकारियों ने जो जिम्मेदारी सौंपी है उसका बेहतर तरीके से निर्वाह करेंगे. मंडल के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को साथ लेकर कार्य करेंगे. एकता में बल है और वह इसे जमीन पर उतारने का भरसक प्रयास करेंगे. एमके सिंह, सीओबी, मेंस यूनियन
रेलवे नियमों के अनुसार किसी भी मंडल में डिवीजन को-ऑर्डिनेटर का सीओबी और नौकरी में होना अनिवार्य शर्त है. चक्रधरपुर रेलमंडल के मंडल को-ऑर्डिनेटर जवाहरलाल रिटायर हो चुके हैं. रांची के पदाधिकारी अगले साल रिटायर होने वाले हैं. आद्रा में प्रेसिडेंट सेवानिवृत्त हो चुके हैं जो एआइआरएफ में शामिल हैं. खड़गपुर में भी यही हाल है. हालांकि अभी रेलवे मेंस यूनियन को मान्यता कानूनी पेंच में फंसी हुई है और वह रेल प्रशासन के बैठकों का हिस्सा नहीं बन सकती लेकिन आने वाले समय में होने वाली गतिविधियों को देखते हुए तीन-चार अन्य रिक्त पदों को भी भरने की तैयारी है. बीजीएम में बड़ी संख्या में ऑफिस बियरर शामिल हुए.
#RailwayMen’sUnion #Southeasternrailway #AIRF