नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पार्ट-2 अभियान का नाम ‘स्वच्छ्ता ही सेवा अभियान’ दिया गया है. 15 सितंबर को शुरू होने वाला यह अभियान 2 अक्टूबर, गांधी जयंती तक चलेगा. इधर, इस थीम पर रेलवे में 16 सितंबर से ही स्वच्छ-रेल स्वच्छ-भारत अभियान के तहत स्वच्छता-पखवाड़ा का आयोजन किया जायेगा. इसकी शुरुआत स्वच्छता शपथ और प्रभातफेरी के साथ होगी.
चक्रधरपुर रेलमंडल : स्टेशन व ट्रेन में पॉलीथीन का उपयोग करने पर रेलवे करेगा जुर्माना : एडीआरएम
16 सितंबर से 30 सितंबर तक सभी रेलवे जोन इसमें हिस्सेदारी निभायेंगे. इसके तहत हर तिथि को थीमवार अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किये जायेंग. रायपुर मंडल द्वारा जारी थीम के अनुसार 16 सितंबर को स्वच्छ जागरुकता, 17 सितंबर को स्वच्छ स्टेशन, 18 सितंबर को स्वच्छ कार्य परिसर, 19 सितंबर को स्वच्छ सेवा परिसर, 20 सितंबर को स्वच्छ मूवमेंट,21 सितंबर को स्वच्छ ट्रेन,22 सितंबर को स्वच्छ पटरी, 23 सितंबर को स्वच्छ आवास परिसर, 24 सितंबर को स्वच्छ जागरुकता इन होम, 25 सितंबर को स्वच्छ आहार, 26 सितंबर को स्वच्छ प्रसाधन, 27 सितंबर को स्वच्छ स्टेशन परिसर, 28 सितंबर को स्वच्छ नीर, 29 सितंबर को स्वच्छ प्रतियोगिता थीम पर कार्य किए जाएंगे. 30 सितंबर को स्वच्छता पखवाड़ा के दौरान किए गए कार्यों की समीक्षा की जाएगी.
सभी कार्यक्रमों में कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के लिए जारी प्रोटोकाल का अनुपालन करने का निर्देश दिया गया है. चार साल पहले 2 अक्टूबर को ही पीएम मोदी ने स्वच्छ्ता मिशन की शुरुआत की थी, जिसके 4 साल पूरा होने जा रहा है. इस साल 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी की 150वीं जयंती की भी शुरुआत होने जा रही है. 15 सितंबर सुबह 9.30 बजे ‘स्वच्छ्ता ही सेवा अभियान’ की शुरुआत होगी.