NAGPUR:सेंट्रल रेलवे के नागपुर डिवीजन अंतर्गत बल्लारशाह रेलवे स्टेशन पर फुटओवर ब्रिज का एक हिस्सा गिर जाने के कारण 8 से अधिक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. घटना शाम पांच बजे की है. ब्रिज की ऊंचाई 60 फीट बतायी जा रही है. ब्रिज का हिस्सा टूटने से 60 फीट की ऊंचाई से यात्री पटरी पर आ गिरे.
इस घटना में 20 से अधिक यात्रियों के घायल होने की खबर है. इसमें कुछ गंभीर बताये जा रहे हैं. हालांकि मध्य रेलवे के सीपीआरओ शिवाजी सुतार ने घटना में चार लोगों के घायल होने की बात कही है. स्टेशन पर जिस समय यह हादसा हुआ, उस वक्त काजीपेट-पुणे एक्सप्रेस में सवार होने के लिए कई यात्री प्लेटफॉर्म नंबर एक से प्लेटफॉर्म नंबर चार पर जा रहे थे. अचानक पुल के बीचों-बीच स्लैब का एक हिस्सा ढह गया, जिससे वहां से गुजर रहे यात्री पटरियों पर गिर गए.
बताया जाता है कि बल्लारशाह रेलवे स्टेशन को ग्रेड वन स्टेशन का दर्जा प्राप्त हैं,ऐसे में यहां सेफ्टी को लेकर यह लापरवाही सोचने वाली बात है. अब तक रेलवे की ओर से मरम्मत व रखरखाव में लापरवाही को लेकर कोई बयान नहीं जारी किया गया है.