नई दिल्ली. 26 दिसंबर को रेल कर्मचारी ट्रैकमेंटेनर एसोसिएशन RKTA ने वार्षिक कैलेंडर का विमोचन दिल्ली स्थित मुख्यालय में किया. इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि आरकेटीए के राष्ट्रीय अध्यक्ष वी रवि और राष्ट्रीय महासचिव प्रमोद डांगी उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन भोपाल मंडल सचिव वीरसिंह सैनी ने किया.
आरकेटीए के पश्चिम मध्य रेलवे के जोनल महासचिव अनिल सैनी ने इस मौके पर ट्रैकमैनों से एकजुटता का आह्वान किया. सैनी ने कहा कि एकजुटता से ही हम आने वाले साल में 30 प्रतिशत रिस्क भत्ता, ग्रेड पे 4200 करने से लेकर LDCE ओपन TO ALL के आंदोलन को मुकाम पर पहुंचा सकते हैं. इस कार्य में कैडर साथियों का सहयोग निर्णायक साबित होगा.
सैनी ने सहयोगियों को आश्वस्त किया कि मार्च 2022 से पहले बढ़ा हुआ रिस्क allowence रेलवे में लागू करवाने में उन्हें जरूर सफलता मिलेगी. जबलपुर के जोनल कोषाध्यक्ष रविन्द्र सिंह ठाकुर ने इस मौके पर वार्षिक खर्च का ब्योरा रखा और आने वाले वर्ष 2021 में संगठन के होने वाले कार्यक्रमो की सूची जारी की.