- प्राकृतिक वातावरण में रेलकर्मी मानसिक शांति के साथ शारीरिक फिटनेस को बरकरार रख सकेंगे : श्रीरंगम
Chakradharpur. चक्रधरपुर रेलमंडल में अपने तरह का पहला ओपन जिम महात्मा गांधी पार्क में स्थापित किया गया है. शुक्रवार 21 अप्रैल 2023 को इसकी शुरुआत की गयी. इसका उद्घाटन मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सुब्रत कुमार मिश्रा और सीनियर डीपीओ श्रीरंगम हरितस ने किया. 15 लाख की लागत से स्थापित किये गये इस ओपन जिम में कुल तरह 39 तरह के छोटे-बड़े फिटनेस उपकरण लगाये गये हैं. इनसे शरीर के हर अंग के लिए व्यायाम संभव है. इसके लिए उपकरणों की आपूर्ति मां जानकी इंटरप्राइजेज की ओर से की गयी है.
दक्षिण पूर्व रेलवे में इससे पहले बीते साल ही खड़गपुर रेलमंडल में ओपन जिम खोला गया था जिसका उपयोग रेलकर्मी कर रहे हैं. प्राकृतिक रूप से खुले पार्क में किये गये व्यायाम को शरीर को स्वस्थ और फिट रखने के लिए बेहतर माना जा रहा है. यही कारण है कि इन दिनों ओपन जिम का क्रेज बढ़ रहा है. इसकी मांग हर जगह हो रही है. रेलवे मेंस कांग्रेस की ओर से टाटानगर रेलवे इंस्ट्यूट में भी जिम स्थापित करने की मांग लंबे समय से की जा रही है लेकिन यहां इंडोर जिम ही लग सकता है.
जिम के उद्घाटन के बाद रेलवे अधिकारियों ने उपकरणों पर व्यायाम कर उपयोगिता को भी परखा. इस मौके पर मां जानकी इंटरप्राइजेज के नीरज कुमार के अलावा रेलवे मेंस कांग्रेस के मंडल संयोजक शशि मिश्रा, रेलवे मेंस यूनियन के मंडल संयोजक एम के सिंह, डॉ. एस सोरेन बीबी प्रसाद के अलावा स्वास्थ्य कर्मी उपस्थिति थे. मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सुब्रत कुमार मिश्रा और सीनियर डीपीओ श्रीरंगम हरितस ने ओपन जिम को रेलकर्मियों के लिए लाभकारी बताया और कहा कि तनाव के क्षण से दूर प्राकृतिक वातावरण में रेलकर्मी मानसिक शांति के साथ शारीरिक फिटनेस को बरकरार रख सकेंगे.