GANDHINAGAR. भारतीय मजदूर संघ (BMS) व भारतीय रेलवे मजदूर संघ (BRMS) से संबद्ध पश्चिम रेलवे कर्मचारी परिषद की गांधीनगर कार्यालय में रविवार को आयोजित बैठक में विभिन्न विभागों की समस्याओं पर विचार करते हुए आगामी मंडल और जोनल अधिवेशन की रूपरेखा तैयार की गई. बैठक की अध्यक्षता शिव लहरी शर्मा ने की.
मंडल मंत्री प्रशांत पांडे ने बताया की कार्यकर्ता संगठन की रीड की हड्डी है. मंडल अध्यक्ष मुकेश मीणा ने बताया कि संगठन पहले की मुकाबला आज बहुत ही एक्टिव हो गया है तथा हर एक समस्या का समाधान किया जा रहा है. मंडल प्रवक्ता सुजीत कुमार शर्मा ने बताया आगामी यूनियन की मान्यता का चुनाव के लिए संगठन मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगी और बेहतर रिजल्ट हासिल करेगी.
विभिन्न शाखा के पदाधिकारी और मंडल पदाधिकारियों ने इस मौके पर अपने-अपने विचार रखा. सहायक मंडल मंत्री बाबूलाल मीणा, राम कृष्णा राठौर, अनिल उपाध्याय, राधे श्याम नापित, प्रेम राज मीणा, प्रभात आनंद, गोकुल सिंह आदि उपस्थित थे.