- रेलवे मेंस कांग्रेस नेताओं ने डीपीएसम में रनिंग कर्मचारियों की समस्याओं को जाना
Chakradharpur. दक्षिण पर रेलवे मेंस कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने चक्रधरपुर मंडल के डांगुआपोसी शाखा का निरीक्षण कर वहां पर कार्यरत रनिंग कर्मचारियों की समस्याओं को जाना. इस क्रम में मेंस कांग्रेस के मंडल संयोजक शशि मिश्रा के नेतृत्व में मंडल रनिंग शाखा के के सभी पदाधिकारियों ने डीपीएस लॉबी में घंटों बैठक कर रनिंग कर्मचारियों की हर समस्याओं को गंभीरता से सुना.
DPS में कार्यरत सहायक लोको चालक लोको चालक और ट्रेन मैनेजरों ने बताया कि इस क्षेत्र में क्वार्टर उपलब्ध नहीं रहने के बावजूद भी आवास भत्ता का भुगतान वर्षों से नहीं हो रहा है. डीपीस में लगभग 100 से ज्यादा लोको पायलटो को स्थानांतरण किया गया है लेकिन उनके रहने के लिए कोई व्यवस्था रेल प्रशासन के पास नहीं है. नए सहायक लोको चालकों ने बताया कि एक वर्ष से ज्यादा उनकी रेल में सेवा होने के बावजूद भी उनका न्यू पेंशन स्कीम के तहत जो अंशदान उनके वेतन से काटना था वह अभी तक चालू नहीं हो पाया.
ब्रांच लाइन में कार्यरत रनिंग कर्मचारियों का जो स्थानांतरण नीति मंडल में बनाई गई थी उसके तहत ब्रांच लाइन से 4 साल के अंदर उन्हें मेल लाइन में तबादला करने की व्यवस्था थी जो अभी तक शुरू नहीं हो सही है एवं यहां 10 साल 12 साल से लोको पायलट अपने मनपसंद स्टेशनों की मांग करने के बावजूद भी पड़े हुए हैं. टीए /ओटी 18 माह से नहीं मिल रहा.
रनिंग कर्मचारियों को मिनिमम ग्रांटेड किलोमीटर (120 ) का भुगतान नहीं हो रहा. जुरूली रनिंग रूम में बेड के अभाव में घंटों ट्रेन मैनेजरों को इंतज़ार करना पड़ता है. बड़ाजमदा में क्रू रेस्ट रूम का स्थापना की मांग रेलकर्किमियों ने की. बताया कि डीपीएस, जुरूली लॉबी का एसी महीनों से ख़राब है और लगातार शिकायत के बाद भी ठीक नहीं किया जा रहा.
प्रतिनिधिमंडल में मेंस कांग्रेस के केंद्रीय पदाधिकारी आर के मिश्रा , रनिंग शाखा के अध्यक्ष एन एन सिंह, सचिव मनोज साह, धर्मेंद्र प्रसाद, डीपीएस के शाखा सचिव सुभाष मजूमदार, जे पी दास आदि उपस्थित थे.