HARIDWAR. Northern Railway/Moradabadत_DIVISION अंतर्गत हरिद्वार में रेलवे अफसरों की मनमानी का खामियाजा यहां एक चालक ने जान देकर चुकायी है. गाड़ी का किराया नहीं दिये जाने से आहत चालक द्वारा आत्महत्या करने की खबर आ रही है. पुलिस शव से सुसाइड नोट मिला है. इसके बाद सहरानपुर से आये मृतक के भाई ने रेलवे अधिकारियों समेत तीन लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है. बहादराबाद और कनखल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
सहारनपुर के थाना गागलहेड़ी के गांव अमरपुर बेगमपुर निवासी मुल्कीराज ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि भाई संदीप ने परिवार के भरण पोषण के लिए पैतृक जमीन बेचकर पिकअप वाहन लिया था और उसे रेलवे में चलता था. इसके एवज में उसे 40 हजार रुपये हर माह मिलने थे. संदीप से रेलवे कर्मचारी प्रदीप ने बोलेरो पिकअप का रेलवे अधिकारी बीआर तायल और एक डोभाल से किराया तय कराया था.
गाड़ी का कुल किराया डेढ़ लाख रुपये बकाया हो गया था. संदीप ने रेलवे के सिग्नल अधिकारी बीआर तायल व डोभाल से पैसे मांगें तो ये लोग रुपये देने में आनाकानी करने लगे. इसे लेकर वह परेशान था. परेशान संदीप ने सुसाइड नोट लिखकर आत्महत्या कर ली. इसमें बताया कि उसकी आत्महत्या के जिम्मेदार बीआर तायल, डोभाल व प्रदीप हैं. तीनों रेलवे कर्मचारी हैं. संदीप के भाई की शिकायत पर बहादराबाद पुलिस मामले की जांच कर रही है.