रेलहंट ब्यूरो, पटना
पूर्व मध्य रेलवे के पटना में उपमुख्य टिकट निरीक्षक अंजू कुमारी ने मलेशिया के कुचिंग सारावाक में चल रहे 21वीं एशियन मास्टर्स एथलेटिक्स चैम्पियनशीप में तीन स्वर्ण हासिल किया है. इस तरह अंजू ने विभिन्न वर्ग में हेट्रिक लगाकर रेलवे का नाम ऊंचा किया है. प्रतियोगिता में 29 देशों के एथलीटों ने हिस्सा लिया था. अंजू ने ट्रिपल जम्प, 4×100मीटर और 4×400मीटर रिले में स्वर्ण पदक जीता है. अंजू बिहार के आरा खजुरिया की रहने वाली है जबकि उनके कोच उनके पति रितेश कुमार है. अंजू की उपलब्धि पर दानापुर मंडल रेल प्रबंधक सुनील कुमार ने खुशी जतायी है. वहीं सीनियर डीसीएम आधार राज ने कहा कि अंजू ने रेल के साथ देश का नाम रौशन किया है,हमें उस पर गर्व है. इस जीत के साथ ही अंजू का चयन कनाडा में होने वाली विश्व मास्टर्स एथलेटिक्स चैम्पियन के लिए भी हो गया है. अंजू दो सालों में ही नेशनल मास्टर्स एथलेटिक्स में लगभग 10 से अधिक पदक जीत चुकी हैं.