ROORKEE : अपनी जमीन से अवैध कब्जा हटाने में जुटी रेलवे ने उत्तराखंड के रुड़की में भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्य ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का घर के बाहर भी पिलर लगा दिया है. उस जमीन पर रेलवे का दावा है और वहां क्रिकेटर का अवैध कब्जा बताया दिया गया है. दरवाजे के ठीक सामने खंभा लगा देने से बाहर निकलने में भी लोगों को परेशानी हो रही है. पूरे मामले को फोटो के साथ ट्विटर पर ट्रोल किया जा रहा है. इसे पीएम को भी टैग कर सवाल किया गया है कि क्या देश में खिलाड़ियों के साथ अब ऐसा बर्ताव किया जायेगा? बड़ी बात यह है कि उत्तराखंड सरकार ने कुछ ही दिन पहले ऋषभ पंत को ब्रांड एंबेसडर बनाया था.