नई दिल्ली. अपॉइंटमेंट कमेटी ऑफ कैबिनेट (एसीसी) की अनुशंसा के बाद रेल मत्रालय ने चार महाप्रबंधकों की नियुक्ति कर दी है. तीन ने पदभार ग्रहण कर लिया है जबकि विद्या भूषण के छुट्टी पर होने के कारण अभी प्रभार नहीं लिया है.
रेलवे बोर्ड से जारी सूचना के अनुसार टीपी सिंह को उत्तर पश्चिम रेलवे, जयपुर के महाप्रबंधक पद से हटाकर उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक पद पर पदस्थापित किया गया है. विश्वेश चौबे को मेंबर इंजीनियरिंग बनाये जाने के बाद से टीपी सिंह उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक के अतिरिक्त प्रभार में थे. उत्तर पश्चिम रेलवे के कई अहम प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे टीपी सिंह को अचानक उत्तर रेलवे भेज दिया गया है. वहीं उत्तर रेलवे में अपर महाप्रबंधक राजेश तिवारी (आईआरएसईई) को टीपी सिंह की जगह उत्तर पश्चिम रेलवे का महाप्रबंधक बनाया गया है. पूर्व मध्य रेलवे के अपर महाप्रबंधक रहे विद्या भूषण (आईआरएसएमई) को पूर्व तट रेलवे, भुवनेश्वर का महाप्रबंधक बनाया गया है. यहा जीएम का पद 30 नवंबर 2018 को उमेश सिंह के रिटायरमेंट के बाद से खाली था. अभी भूषण छुट्टी पर है इसलिए पूर्व तट रेलवे का अतिरिक्त कार्यभार दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक पीएस मिश्रा को सौंपा गया है.
वहीं पश्चिम रेलवे के अपर महाप्रबंधक आर जैन (आईआरएसएमई) को इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (आईसीएफ), चेन्नई का महाप्रबंधक बनाया गया है. सुधांशु मणि के 31 दिसंबर 2018 को सेवानिवृत्त होने के बाद से एजीएम का पद रिक्त था. इसके साथ ही डायरेक्टर, इंडियन रेलवे इंस्टिट्यूट ऑफ मैकेनिकल एंड इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग (आईआरआईएमईई) के पद पर कार्यरत रहे गजानन माल्या (आईआरएसएमई) को दक्षिण मध्य रेलवे, सिकंदराबाद का महाप्रबंधक बनाया गया है. यह पद विनोद कुमार यादव को 1 जनवरी 2019 को चेयरमैन, रेलवे बोर्ड बनाए जाने के बाद रिक्त हुआ था.
New Delhi. The Railway Board has given an additional charge of Member (Infrastructure) to DG (HR) after the former superannuated on September 30, 2024....